कीमतें और उपलब्धता

Poco F3 GT के दो रंग सिल्वर (Gunmetal Silver) और काला (Predator Black) भारत में रिलीज़ किये हैं। ये फ़ोन तीन स्टोरेज वैरिएंट में आएगा, जिसमें से आप अपनी पसंद और ज़रुरत के अनुसार चुन सकते हैं। Flipkart पर ये कल से प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध होगा और इसकी सेल 26 जुलाई से शुरू होगी। कीमतें आप नीचे देख सकते हैं।

6GB रैम + 128GB स्टोरेज – 26,999 रूपए। 8GB रैम + 128GB स्टोरेज – 28,999 रूपए। 8GB रैम + 256GB स्टोरेज – 30,999 रूपए।

Poco F3 GT स्पेसिफिकेशन

Poco F3 GT में 6.67 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, HDR10+ सपोर्ट के साथ आएगी। फ़ोन में MediaTek Dimensity 1200 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ 6GB / 8GB LPDDR4x रैम और UFS 3.1 फ़्लैश मेमोरी है। अगर इसके मुख्य फ़ीचर और कीमतें देखें तो ये कल लॉन्च हुए OnePlus Nord 2 को कड़ी टक्कर देगा। कंपनी का ये फ़ोन ख़ासकर गेमिंग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है और इसीलिए इसमें आपको 11540mm² एरोस्पेस VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम मिलता है जिसमें हेक्सागोनल बोरोन नाइट्राइड एरोस्पेस ग्राफेन का इस्तेमाल हुआ है। 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट और 480Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ ये गेम खेलने वालों को एक अच्छा अनुभव देगा। अब कैमरा सेक्शन के बारे में बात करते हैं। यहां आपको ट्रिपल रियर कैमरा मिलेंगे जिसमें 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8 मेगापिक्सल का 120 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी लेने के शौक़ीन, इसके 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Poco F3 GT में 5065mAh की बड़ी बैटरी Xiaomi की 67W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ अंदर फिट की गयी है। इसमें आपको साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा अन्य फीचरों में – X-axis linear motor, मैग्नेटिक पॉवर लिफ्टिंग गेम बटन, Wi-Fi 6, Dolby Atmos सपोर्ट, IR ब्लास्टर, NFC, ब्लूटूथ 5.0, इत्यादि शामिल हैं।

Δ