माधव सेठ (realme सी.ई.ओ) ने भी इस टीज़र को शेयर किया है और उन्होंने बताया है कि Realme 10 सीरीज़ में तीन मुख्य फ़ीचर नज़र आएंगे और ये फ़ीचर डिस्प्ले, डिज़ाइन और परफॉरमेंस होंगे। इस सीरीज़ में दो स्मार्टफोन आने की सम्भावना है और पहले ये सीरीज़ चीन में ही नवंबर में लॉन्च होगी। हालांकि भारत में इसे दिसंबर या जनवरी 2023 में लॉन्च किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि इसमें दो स्मार्टफोनों में बेस मॉडल Realme 10 और हाई-एन्ड मॉडल Realme 10 Pro+ लॉन्च किया जायेगा। ऐसे ही हमें Realme 9 सीरीज़ में भी देखने को मिला था। बेस मॉडल 4G कनेक्टिविटी के साथ आएगा और इसमें 6.4-इंच की डिस्प्ले, फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन, AMOLED पैनल, और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ देखने को मिल सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ये स्मार्टफोन ओक्टा कोर MediaTek Helio G99 चिपसेट के साथ आ सकता है और इसमें 6GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज देखने को मिल सकती है। पहले सामने आयी लीक की मानें तो Realme 10 4G में 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। इस सीरीज़ के हाई-एन्ड मॉडल Realme 10 Pro+ में 5G कनेक्टिविटी तो होगी ही, साथ ही रिपोर्ट कहती हैं कि ये ओक्टा कोर Dimensity 1080 चिपसेट पर काम करेगा। इसमें आपको 8GB तक की रैम मिल सकती है। इसके अलावा Realme 10 Pro+ में 6.7-इंच की फुल एचडी+ AMOLED स्क्रीन आएगी और साथ ही इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिल सकता है। इसमें भी 5000mAh की ही बैटरी होगी, लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग यहां 67W है। अगर बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग की बात करें तो, इस साल फरवरी में आये Realme 9 Pro+ में भी यही बैटरी 67W चार्जिंग के साथ मौजूद है, तो यहां कुछ नया नहीं है। इसके अलावा इसमें आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ऑडियो जैक, टाइप-सी पोर्ट, इत्यादि फ़ीचर नज़र आएंगे। आगे आने वाले हफ्ते में कंपनी इसकी लॉन्च की तारीख़ की भी घोषणा कर सकती है और नयी लीकों में इसके और भी महत्वपूर्ण स्पेसिफिकेशन सामने आ सकते हैं। क्या आप इन स्पेसिफिकेशनों के साथ Realme 10 सीरीज़ के लिए उत्सुक हैं, हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं।

Δ