ये पढ़ें: Realme का पहला टैबलेट Realme Pad; स्लिम डिज़ाइन और किफायती दाम

कीमतें और उपलब्धता

Realme 8i को 14 सितम्बर दोपहर 12.00 बजे से Space Black (काले) और Space Purple (बैंगनी) रंगो में ख़रीदा जा सकता है।

4GB RAM + 64GB ROM – 13,999 रूपए। 6GB RAM + 128GB ROM – 15,999 रूपए।

Realme 8s 5G Universe Blue (नीले) और Universe Purple (बैंगनी) रंगों में 13 सितम्बर दोपहर 12.00 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

6GB RAM + 128GB ROM – 17,999 रूपए। 8GB RAM + 128GB ROM – 19,999 रूपए।

ये दोनों स्मार्टफोन Flipkart, Realme.com और देश के बड़े ऑफलाइन रिटेल स्टोरों पर भी उपलब्ध होंगे। HDFC क्रेडिट / डेबिट कार्ड कार्ड धारकों को Realme 8i खरीदने पर 1,000 रूपए का डिस्काउंट और Realme 8s 5G खरीदने पर 1,500 रूपए का डिस्काउंट दिया जायेगा।

Realme 8i स्पेसिफिकेशन

इस किफायती स्मार्टफोन में 6.6-इंच की full-HD+ डिस्प्ले, 90.80 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी-रेश्यो के साथ आएगी और सुरक्षा के लिए इस पर ड्रैगनट्रेल प्रो ग्लास (Dragontrail Pro) की परत भी है। इसमें छः अलग लेवलों- 30Hz, 48Hz, 50Hz, 60Hz, 90Hz, और 120Hz में डायनामिक रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की बात करें तो, ये ड्यूल सिम बेस्ड फ़ोन ओक्टा कोर MediaTek Helio G96 चजिप्सेट पर चलता है और ये चिपसेट के साथ आने आला पहला स्मार्टफोन है। साथ ही इसमें 6GB तक की LPDDR4x RAM भी है। यहां आपको अतिरिक्त 5GB वर्चुअल रैम (Virtual RAM) का सपोर्ट भी मिलेगा। इसके अलावा Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम इसमें मौजूद है। 128GB तक की स्टोरेज है जिसे आप माइक्रो एसडी स्लॉट के साथ बढ़ा भी सकते हैं। Realme 8i में ट्रिपल रियर कैमरा दिए गए हैं। इनमें 50MP का मुख्य कैमरा Samsung S5KJN1 सेंसर और f/1.8 अपर्चर के साथ, 2MP का मोनोक्रोम पोर्ट्रेट सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल हैं। वहीँ सेल्फी के लिए इसमें पंच-होल 16MP का सेल्फी कैमरा AI beautification फ़ीचरों के साथ फिट किया गया है। 8i को पावर देने के लिए यहां 5000mAh की बैटरी का इस्तेमाल कंपनी ने किया है। ये 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसके अलावा अन्य फीचरों में 4G VoLTE, ड्यूल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, माइक्रो USB पोर्ट, साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर और ऑडियो जैक शामिल हैं।

Realme 8s 5G स्पेसिफिकेशन

Realme 8s 5G भी Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 यूज़र इंटरफ़ेस पर काम करता है। जबकि फ़ोन की परफॉरमेंस का भार ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 810 चिपसेट ने संभाला हुआ है। ये चिपसेट पिछले महीने ही लॉन्च हुआ है और Realme 8s 5G, इस चिपसेट के साथ आने वाला पहला फ़ोन है। इसमें आपको 6.5-इंच की full-HD+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ मिलती हैं। फ़ोन में 8GB तक का LPDDR4x RAM और 128GB UFS 2.1 स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। फोटोग्राफी का शौक रखने वालों के लिए इसमें ट्रिपल कैमरे रियर पैनल पर दिए गए हैं जिनमें 64 मेगापिक्सल मुख्य कैमरा (f/1.8), 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम पोर्ट्रेट लेंस (f/2.4) और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर (f/2.4) शामिल हैं। Realme 8s 5G में सेल्फी और वीडियो कॉल आप सामने दिए गए 16MP के कैमरे के साथ कर सकते हैं। फ़ोन में 33W डार्ट चार्ज फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गयी है। इसमें भी फिंगरप्रिंट सेंसर आपको साइड में मिलेगा।

Δ