हम यहां रिव्यु में जानेंगे कि लुक और इसके निर्माण के अनुसार, ये कितना उपयुक्त है। लेकिन उससे पहले जानते हैं कि इसके साथ बॉक्स में और क्या सामग्री कंपनी दे रही है। कंटेंट:

Realme 8S 5G की कीमतें और फ़ीचर

डायमेंशन/माप और वज़न:162.5 x 74.8 x 8.8 mm; 191 ग्राम स्क्रीन: 6.5-इंच, LCD, FHD+, 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट, 600cd/m2 मैक्स ब्राइटनेस, पंच होल कटआउट सीपीयू: Dimensity 810 5Gजीपीयू: Mali G57 MC2रैम: 6/8GB LPDDR4x ड्यूल-चैनल स्टोरेज: 128GB UFS 2.1रियर कैमरा: 64MP प्राइमरी कैमरा + 2MP ब्लैक एंड वाइट लेंस + 2MP मैक्रो लेंस; 1080P 30FPS के साथ EISफ्रंट कैमरा: 16MP; 1080P30fps, EISबैटरी: 5000mAh और 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट ओएस: Android 11 के साथ Realme UI 2.0अतिरिक्त: ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, डेडिकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट, ड्यूल-बैंड WiFi, ब्लूटूथ 5.1, GPS, 3.5mm हैडफ़ोन जैक, USB-C 2.0 पोर्ट, ड्यूल माइक, नीचे की तरफ स्पीकर।SAR वैल्यू: 1.131 W/Kg (Head); 0.986 W/Kg (Body)Realme 8S 5G की कीमतें: 6GB + 128GB:- ₹17,999; 8GB + 128GB:- ₹19,999 आइये बॉक्स को खोलते हैं-

Realme 8S 5G रिव्यु: अनबॉक्सिंग

Realme 8S 5G कंपनी द्वारा एक सामान्य पीले रंग के बॉक्स में भेजा गया है। फ़ोन की हाईलाइट आपको बॉक्स पर पिछली तरफ प्रिंट की हुई, नज़र आएँगी। खोलने पर बॉक्स में आपको ये सब मिलता है-

एक स्मार्टफोन 33W का चार्जर USB-C केबल SIM कार्ड टूल फ़ोन स्क्रीन पर पहले से लगा स्क्रीन गार्ड डिवाइस से सम्बंधित कागज़ात

और अब हम शुरू करते हैं Realme 8S 5G का रिव्यु- हमें 8S 5G का बैंगनी रंग का मॉडल रिव्यु के लिए मिला है। दोनों साइडों पर ये पर्पल यानि कि हल्के बैंगनी रंग का है और बीच में आते-आते ये सिल्वर रंग में ढल जाता है। कंपनी ने इसे इनफिनिट स्टार “Infinite Star” का नाम दिया है और ये एक अच्छी चमक देता है, हालांकि छूने में ये फ्रॉस्टेड मैट फिनिश ही है। ये रंग काफी अच्छा है, लेकिन इस पर दाग भी बहुत जल्दी नज़र आते हैं। साथ ही देखने में ये अच्छा है,लेकिन हाथ में आपको एक प्रीमियम फील नहीं देता और इसका कारण है इसकी प्लास्टिक से बनी बॉडी। लेकिन वहीँ इसी प्लास्टिक बॉडी के कारण इसका वज़न भी कम (191 ग्राम) है। ये एक अच्छी बात है। इस फ़ोन की मोटाई (thickness) 8.8mm है और पिछली तरफ से इसका हल्का सा कर्व डिज़ाइन, इसे आपके एक हाथ में आसानी से फिट होने में मदद करता है। इस डिवाइस को आप एक हाथ से आसानी से चला सकते हैं। जो बात हम कर रहे हैं, उसका मतलब है, आपकी इंडेक्स यानि कि पहली ऊँगली और अंगूठे के साथ आप आसानी पावर बटन को टच कर सकते हैं और फ़ोन को अनलॉक कर सकते हैं। फ़ोन के दुसरे साइड पर वॉल्यूम रॉकर है। पीछे की तरफ कैमरा बम्प के कारण फ़ोन बहुत ज़्यादा नहीं हिलता-डुलता। फ़ोन के साथ आने वाले केस को लगाने पर बाकी कसर भी पूरी हो जाती है, और ये फ्लैट हो जाता है। कैमरा मॉड्यूल पर बाकी सरफेस के अलावा एक अलग ही चमक है और ये छूने पर एक रबर टच का अनुभव देता है।
इसमें ऊपर की तरफ एक माइक है और दुसरे को नीचे की तरफ जगह दी गयी है। साथ में 3.5mm ऑडियो जैक, स्पीकर ग्रिल और USB-C 2.0 पोर्ट भी यहीं मौजूद हैं। फिंगरप्रिंट या फेस अनलॉक दद्वारा फ़ोन को खोलते ही, आपको डिस्प्ले नज़र आएगी – Realme के 8S 5G, 6.5-इंच की IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें आपको full HD+ रेज़ॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट का सपोर्ट मिलता है। स्क्रॉलिंग और स्वीपिंग का अनुभव यहां स्मूथ रहा। रंग भी यहां आपको ठीक मिलते हैं, लेकिन वो क्रिस्प और कॉन्ट्रास्ट जो AMOLED में महसूस होता है, उसकी यहां कमी है। इसमें भी आपको Netflix पर HD स्ट्रीमिंग के लिए DRM L1 सर्टिफिकेशन मिलेगा, लेकिन यहां HDR स्ट्रीमिंग नहीं है। आखिरकार, ये बस एक 8-bit पैनल है। इसमें 600निट्स ब्राइटनेस मिलती है, जिसके साथ डिस्प्ले बाहर की रौशनी में भी साफ़ नज़र आता है, हालांकि कई बार टेक्स्ट पढ़ने के लिए, हो सकता है आपको स्क्रीन पर अपने हाथों से कप बनाकर रौशनी को रोकना पड़े। स्क्रीन के चारों तरफ बेज़ेल भी स्लिम है और आपको काफी बड़ा 90.5% स्क्रीन-टू-बॉडी-रेश्यो यहां मिलता है। डिस्प्ले सेटिंग्स में कुछ विकल्प हैं, जिन्हें आप अपने अनुसार सेट कर सकते हैं, जैसे कि डार्क थीम (Dark Theme), आई कम्फर्ट (Eye Comfort), कॉन्ट्रास्ट और कलर, टाइमआउट (Timeout), रिफ्रेश रेट, इत्यादि। ऑडियो की बात करें तो, यहां एक ही स्पीकर है, जो आपको लाउड साउंड देने में सक्षम है। साथ ही हैडफ़ोन जैक, ड्यूल माइक भी हैं और ब्लूटूथ 5.1 सपोर्ट के साथ आप वायरलेस विकल्प भी आज़मा सकते हैं। अब ब्लूटूथ की बात चली है, तो चलिए आपको इसके कनेक्टिविटी विकल्पों के बारे में बताते हैं – हमें यहां ब्लूटूथ द्वारा या डायरेक्टली फ़ोन द्वारा कॉल्स (calls) में कोई समस्या नहीं हुई। यहां आपको AAC कोडेक सपोर्ट भी मिलता है। Wi-fi स्पीड भी ठीक है, जैसी हमें Z Fold 3 (रिव्यु) में मिल रही थी। ऑटो Wi-fi सेलेक्शन या चयन की बात करें तो, बाकी Realme के फोनों की तरफ ये भी डिफ़ॉल्ट में 2.4GHz पर बार-बार चलता है और हमें कई बार 5GHz चैनल को मैन्युअली चुनना पड़ता है। इसके लावा और भी विकल्प आपको यहां मिलते हैं, जैसे कि ड्यूल सिम, VoLTE, VoWiFi, GPS, और 5G सपोर्ट। जिन 5G बैंड का सपोर्ट इसमें मिलता है, वो ये हैं-

NR_NSA n41(2515-2675MHz)/n77/n78NR_SA n1/n28/n41(2515-2675MHz)/n78

वैसे इसमें NFC नहीं है। आइये जानते हैं कि ये वास्तव में कैसी परफॉरमेंस देता है। 8S 5G को पावर देने के लिए कंपनी ने MediaTek का नया Dimensity 810 चिपसेट चुना है। ये 6nm आर्किटेक्चर पर आधारित है, जिसमें 8 कोर हैं। चार ARM Cortex-A76 परफॉरमेंस कोरों की क्लॉक स्पीड 2.4GHz है, जिनके साथ चार अन्य ARM Cortex-A55 एफिशिएंसी कोर 2.0GHz की स्पीड पर क्लॉक किये गए हैं। यहां चिपसेट में ARM Mali-G57 MC2 GPU भी मौजूद है और साथ में LPDDR4X RAM और UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। हालांकि, 8S 5G में हमें सिर्फ 128GB तक की UFS 2.1 स्टोरेज के विकल्प दिए गए हैं और RAM भी यहां 8GB विकल्पों में उपलब्ध है। शायद आप जानते होंगे, ये चिप Dimensity 800U का नया अपग्रेडेड वर्ज़न है। अब यहां सिर्फ एक जनरेशन अपग्रेड में Dimensity 810 को मुख्यत: इसके छोटे ट्रांजिस्टर के साइज़ से फायदा मिलता है। तो आप यहां थोड़ा बेहतर सीपीयू परफॉरमेंस की उम्मीद रख सकते हैं। जबकि GPU परफॉरमेंस के लिए यहां Mali -G57 MC2 है और इसका प्रदर्शन Narzo 30 Pro में आने वाले MC3 से ज़्यादा अलग नहीं है। आप सिंथेटिक टेस्ट के नतीजे नीचे देख सकते हैं: ये फ़ोन रोज़मर्रा के कामों का भार आसानी से उठा सकता है। हमने इस पर कुछ प्रचलित गेम जैसे कि COD Mobile, BGMI, और Asphalt 9 भी टेस्ट किये हैं। आधे घंटे की गेमिंग में फ़ोन ने 10% बैटरी का उपयोग किया है और तापमान (टेम्परेचर) 9.5℃ बढ़ गया। Call of Duty मोबाइल गेम को हमने मीडियम ग्राफ़िक्स और हाई FPS पर खेला। जबकि Battlegrounds Mobile India के दौरान हमने HD ग्राफ़िक्स और हाई fps में गेमिंग का लुत्फ़ उठाया। इसी के साथ यहां गेमिंग के लिए Game Space और Game Assistant भी दिए गए हैं, जो कि काफी उपयोगी साबित हुए। इसके साथ Realme UI 2.0 में और भी कुछ चीज़ें हैं, जिन्हें इस्तेमाल करना आपके लिए मज़ेदार हो सकता है।
इस Android 11 आधारित स्किन में और भी ढेरों फ़ीचर हैं, जैसे कि Dark Mode, Realme Share (ये बिल्कुल Nearby Share की तरह है), स्क्रीन रिकॉर्डिंग, होम स्क्रीन से दायीं तरफ स्वाइप करने पर गूगल डिस्कवर पेज (Google Discover feed), स्मार्ट साइडबार, फ्लोटिंग विंडो, ऐप आलोक और स्लीप कैप्सूल। वैसे इस सॉफ्टवेयर में आपको 05 जुलाई का सिक्योरिटी पैच और 1 मार्च का गूगल प्ले सिस्टम अपडेट (Google Play System Update) है। Realme 8S में 5000mAh की बैटरी है, जो PCMark Work 3.0 बैटरी टेस्ट में 14 घंटे और 25 मिनटों तक टिकी रही। इसका 33W का डार्ट चार्जर भी अच्छा काम करता है और इस बड़ी बैटरी जो पूरा चार्ज करने में 1 घंटे और 15 मिनटों का समय लेता है। यहां चार्जर और केबल दोनों की क्वालिटी भी अच्छी दी गयी है। हमें यहां बैटरी ऑप्टिमाइजेशन से सम्बंधित फ़ीचर जैसे कि स्लीप स्टैंडबाई ऑप्टिमाइजेशन (Sleep Standby Optimization), ऐप क्विक फ्रीज़ (App Quick Freeze), सुपर पावर सेविंग मोड (Super Power Saving mode), स्क्रीन बैटरी ऑप्टिमाइजेशन (Screen Battery Optimization), और ऑप्टीमाइज़्ड नाईट चार्जिंग (Optimized Night Charging) भी अच्छे लगे, जिनके साथ बैटरी लम्बे समय तक चल सकती है। अब आखिर में देखते हैं कि 8S 5G में आपको कैमरा फ़ीचर में क्या कुछ मिलता है। वैसे, 8S 5G में पिछली तरफ आपको तीन कैमरा दिए गए हैं, हालांकि पैनल पर आपको चार गोल कटआउट नज़र आएंगे, लेकिन चौथा वाला सिर्फ यहां सिमिट्री के कारण दिया गया है। यहां तीन एक्टिव कैमरा हैं जिनमें 64MP का मुख्य, 2MP मैक्रो लेंस, और 2MP का ब्लैक एंड वाइट लेंस शामिल हैं। इनमें आखिर वाला केवल पोर्ट्रेट शॉट लेते समय ही काम आएगा और मैक्रो शॉट लेने वाला 2MP का कैमरा भी वही है जो आपको सभी स्मार्टफोनों, जिनमें एंट्री-लेवल स्मार्टफोन जैसे कि Realme C21Y भी शामिल है, में मिलता है। तो कुल-मिलाकर यहां आपको 64MP का लेंस मिलेगा और इससे आप केवल 1080P रेज़ॉल्यूशन में 30 fps पर शूट कर सकते हैं। सेल्फी कैमरा से भी आप 1080p30fps पर ही रिकॉर्डिंग कर पाएंगे। वैसे यहां सेल्फी के लिए आपको 16MP का सेंसर दिया गया है। कैमरा ऐप काफी तेज़ी से खुलती और फोकस करती है। इसमें अंदर आपको कई शूटिंग मोड मिलते हैं जैसे कि AI Scene Enhancement, काफी सारे फ़िल्टर, नाइट मोड, गूगल लेंस, 64MP मोड,स्लो-मो, टाइम-लैप्स, प्रो, पैनोरमा, और मैक्रो। बाहर की बात करें तो, दिन के समय में सैंपल अच्छे रंगों, शार्पनेस और डिटेल के साथ नज़र आते हैं। डायनामिक रेंज यहां बहुत ख़ास नहीं है, क्योंकि परछाईं में जो डिटेल हैं, वो धुँधली पड़ जाती हैं। मान कि ये एक बादलों से घिरे दिन की तस्वीर है, फिर भी…. वैसे इसका AI Enhancement Mode आपकी तस्वीरों में थोड़ी और जान सी भर देता है। तो आप तस्वीरें लेते समय इसे ऑन कर सकते हैं। यहां आपको कोई अल्ट्रा वाइड या टेलीफ़ोटो सेंसर नहीं मिलता है, तो आप 5x डिजिटल ज़ूम से काम ले सकते हैं। और इसके साथ तस्वीरों के परिणाम आप ऊपर देख ही सकते हैं। ये काफी हद तक अच्छे हैं। यहां 2MP का मैक्रो लेंस है जिससे आप तस्वीरों में उन चीज़ों का अल्ट्रा क्लोज़ शॉट ले सकते हैं, जिन्हें आपका रेगुलर कैमरा कैप्चर नहीं लार पाता। सेल्फी हो या रियर कैमरा, दोनों से पोर्ट्रेट शॉट अच्छे आते हैं, लेकिन जब आप ऑब्जेक्ट को पास से देखते हैं, तो आपको कई बार एज डिटेक्शन देखने को मिलेगा और फेस के फ़ीचर भी धुँधले नज़र आएंगे। कई बार तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति के स्किन का कलर भी सही नहीं आता। लेकिन सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करने के लिए बोकेह इफ़ेक्ट काफी अच्छा है।
नाइट मोड यहां काफी अच्छे से काम करता है। ये रात के घने अँधेरे के समय तस्वीरों में एक्सपोज़र और चीज़ों की क्लैरिटी को और बढ़ाता है। लेकिन इसके लिए आपको कुछ सेकेंड तक फ़ोन को एक जगह पकड़ना होगा होगा।
और बढ़ते हैं हमारे निष्कर्ष की तरफ- Realme 8S में जो अच्छी चीज़ें हैं उनमें उसका डिज़ाइन, 90Hz की FHD+ डिस्प्ले, Android 11 आधारित Realme UI सॉफ्टवेयर, 5000mAh बैटरी के साथ 33W फ़ास्ट चार्जर, Dimensity 810 प्रोसेसर के साथ स्मूथ परफॉरमेंस, स्टोरेज के विभिन्न विकल्प, और कनेक्टिविटी के भी कई ऑप्शन शामिल हैं। हालांकि इस कीमत पर इस डिवाइस को भविष्य के लिए 5G सपोर्ट के साथ प्रस्तुत करने के लिए, कंपनी ने कई अच्छे फीचरों में कटौती की है, जैसे कि AMOLED डिस्प्ले, अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 4K रेज़ॉल्यूशन में वीडियो, इत्यादि। तो निर्णय आपका है, कि आप इन फीचरों को अपने अगले फ़ोन में चाहते हैं या नहीं। इस स्मार्टफोन को चुनने या न चुनने, दोनों के ही कई कारण हैं। वैसे अगरआप हमसे पूछें, तो हम ये कहेंगे कि यदि आप वर्तमान में जहां 5G भारत में नहीं है, एक 5G फ़ोन पर इतना खर्च न करना चाहें, तो और भी कई अच्छे विकल्प आपको मिल सकते हैं, यहां तक कि 5G को हटाएं, तो इस कीमत पर Realme के भी कई अच्छे फ़ोन बाजार में मौजूद हैं। बाकी निर्णय आपका है। क्यों खरीदें?

एक हल्का और अच्छा डिज़ाइन ब्राइट अच्छी स्क्रीन 5G और कई अच्छे कनेक्टिविटी विकल्प स्मूथ परफॉरमेंस कई मेमोरी कॉन्फ़िगरेशन 5000mAh की बैटरी और 33W चार्जर अच्छे फीचरों के साथ सॉफ्टवेयर

क्यों ना खरीदें

AMOLED पैनल नहीं है अल्ट्रा-वाइड कैमरा नहीं है प्लास्टिक बॉडी है

Realme 8S 5G सवाल-जवाब

Q. क्या Realme 8S 5G में माइक्रो एसडी स्लॉट (microSD slot) है? A. हाँ, Realme 8S में डेडिकेटेड माइक्रो एसडी स्लॉट है। Q. Realme 8S 5G की SAR वैल्यू क्या है ? A. Realme 8S 5G की SAR वैल्यू है- 1.131 W/Kg (Head); 0.986 W/Kg (Body) Q. क्या Realme 8S 5G में गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा (Gorilla Glass Protection) मिलती है? A. नहीं, Realme 8S 5G में गोरिल्ला ग्लास नहीं है, लेकिन यहां स्क्रीन पर ड्रैगनट्रेल ग्लास प्रोटेक्शन दी गयी है। Q.  Realme 8S 5G में कौन-से 5G बैंड का सपोर्ट मिलता है? A. Realme 8S में निम्नलिखित बैंडों का सपोर्ट मिलता है-

NR_NSA n41(2515-2675MHz)/n77/n78NR_SA n1/n28/n41(2515-2675MHz)/n78

Q. क्या Realme 8S 5G ड्यूल-बैंड WiFi सपोर्ट के साथ आता है? A, हाँ. Realme 8S में ड्यूल-बैंड WiFi 6 (2.4GHz + 5GHz) सपोर्ट दिया गया है। Q. क्या Realme 8S 5G में VoWiFi या WiFi कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है? A. हाँ, Realme 8S 5G में VoWiFi सपोर्ट मौजूद है। Q. Realme 8S 5G में कितने माइक्रोफोन हैं? A. Realme 8S 5G में दो माइक्रोफोन हैं। Q. Realme 8S 5G में कौन-सा एंड्राइड अपडेट है? A. Realme 8S 5G में Android 11 सॉफ्टवेयर मिलता है। इस समय इसमें 5 जुलाई, 2021 का सिक्योरिटी अपडेट और 1 मार्च का गूगल प्ले सिस्टम अपडेट है। Q. क्या Realme 8S 5G में 4K60 FPS सपोर्ट है? A. Realme 8S 5G द्वारा आप अधिकतम 1080p30 FPS में शूट कर सकते हैं। तो यहां 4K60fps नहीं है। A. Realme 8S 5G, DRM L1 सर्टिफिकेशन के साथ आता है और हमने यहां इन OTT एप्लीकेशनों पर HD स्ट्रीमिंग की है। लेकिन HDR सपोर्ट नहीं है। Q. क्या Realme 8S GCam या Camera2API सपोर्ट के साथ आता है? A. Realme 8S 5G में GCam के लिए Level 3 Camera2API सपोर्ट दिया गया है। Q. क्या Realme 8S 5G में OIS सपोर्ट है? A. नहीं, Realme के 8S 5G में OIS सपोर्ट नहीं है।

Δ