ये पढ़ें: 2021 में लॉन्च हुए ये बेहतरीन पैसा वसूल डिवाइस; नए साल पर किसी ख़ास को कर सकते हैं गिफ्ट ये दोनों ही स्मार्टफोन इसी हफ्ते में लॉन्च हुए हैं और आने वाले सप्ताह से ये सेल के लिए उपलब्ध हैं। खरीदने से पहले जानते हैं कि कौन से फ़ोन में क्या फ़ीचर उपलब्ध हैं और कीमतों के अनुसार क्या बेहतर है?

दोनों में क्या है मुख्य अंतर ?

मुख्य अंतर इनमें चिपसेट और मुख्य कैमरा का है। जहां Realme 9 Pro+ में ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 920 चिपसेट है, वहीँ Nord CE 2 5G में ओक्टा कोर Dimensity 900 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। इसके अलावा Realme 9 Pro+ में 50MP का Sony IMX766 सेंसर मिलता है, जबकि OnePlus Nord CE 2 64MP प्राइमरी रियर कैमरा के साथ आएगा। इसके अलावा Realme 9 Pro+, Android 12 के साथ सॉफ्टवेयर में बाज़ी मार चुका है, जबकि Nord CE 2 में Android 11 ही है। हालांकि दोनों में कस्टम UI मौजूद है। Realme के फ़ोन में एंड्राइड पर लेटेस्ट realmeUI 3.0 दी गयी है और OnePlus का ये फ़ोन Oxygen OS 11 के साथ रिलीज़ किया गया है। इसके अलावा OnePlus Nord CE 2 में आपको 128GB तक की स्टोरेज ही मिलती है, जबकि Realme 9Pro+ 256GB के स्टोरेज वैरिएंट में भी उपलब्ध है। लेकिन बेस मॉडल 6GB+128GB की कीमत जो कि 23,999 रूपए है, Nord CE 2 ज़्यादा किफ़ायती है। जबकि Realme 9 Pro+ का यही स्टोरेज वैरिएंट 24,999 रूपए में उपलब्ध है।
ये पढ़ें: भारत में 7,000 रूपए में उपलब्ध बेस्ट बजट स्मार्टफोन दोनों ही स्मार्टफोनों की डिस्प्ले में कुछ ख़ास अंतर नहीं है। दोनों में 6.4 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दी गयी है। लेकिन OnePlus का फ़ोन HDR10+ सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जबकि 9 Pro+ में ये नहीं है।

कीमतें और उपलब्धता

OnePlus Nord CE 2 vs Realme 9 Pro+ की तुलना (OnePlus Nord CE 2 vs Realme 9 Pro+ Comparison)

Δ