नयी लीक के अनुसार, Realme Book में 14 इंच की एलइडी स्क्रीन होगी जो फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन, 3:2 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आएगी। तस्वीरों को देखते हुए कहा जा सकता है कि फ्रेम एल्युमीनियम का होगा। ज़्यादातर लैपटॉपों की तरह इसमें भी चिकलेट कीबोर्ड दिया गया है, जिसमें एक पावर बटन भी सम्मिलित है जिसे फिंगरप्रिंट सेंसर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
Realme Book में दो वैरिएंट आ सकते हैं जिनमें नए Intel 11th-gen Core i3 और Core i5 प्रोसेसर होंगे। ये आपको अलग-अलग रैम और स्टोरेज विकल्पों के साथ मिल सकते हैं। सॉफ्टवेयर के लिए इसमें माइक्रोसॉफ्ट का Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जायेगा। साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB Type-Aपोर्ट, दो USB Type-C पोर्ट और एक 3.5mm हैडफ़ोन जैक शामिल है। प्रख्यात वेबसाइट BGR के अनुसार, Realme सी.ई.ओ माधव सेठ ने कहा है कि ये आने वाला लैपटॉप कॉलेज के बच्चों और युवाओं के लिए होगा। इस बयान से ये साफ़ है कि Realme Book की कीमत भी इस जनरेशन के बजट को ध्यान में रखकर ही तय की जाएगी।

साथ ही इसके डिज़ाइन को भी आप नयी लीक हुई तस्वीरों में डिटेल के साथ बेहतर समझ पाएंगे। इन तस्वीरों का श्रेय लीकर OnLeaks को जाता है। इसका डिज़ाइन काफी बेहतर समझ आता है इस लैपटॉप का वज़न लगभग 1.5 किलोग्राम हो सकता है और अटकलें लगाई जा रही हैं कि इसका बेस वैरिएंट लगभग 40,000 रूपए की कीमत के साथ भारत में दस्तक देगा। साथ ही अगस्त 2021 में इसके भारत में लॉन्च होने की आशंका जताई जा रही है।

Δ