ये पढ़ें: Realme GT Neo 3 150W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ, अब मिनटों में मिलेगी पूरे दिन की बैटरी लाइफ इस स्मार्टफोन में बायोपॉलीमर पेपर टेक मास्टर डिज़ाइन दिया गया है, जो पर्यावरण के अनुकूल है। साथ ही ये स्मार्टफोन Qualcomm के लेटेस्ट चिपसेट Snapdragon 8 Gen 1 के साथ आएगा। फ़ोन में आपको LTPO 2.0 2K AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। इसके अलावा फ़ोन में 50MP प्राइमरी कैमरा समेत ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद हैं और सेल्फीज़ के लिए 16MP का सेंसर दिया गया है। GT 2 Pro के बाकी लेटेस्ट फीचरों में LPDDR5 RAM, UFS 3.1 स्टोरेज, Android 12 के साथ realmeUI 3.0, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 65W फ़ास्ट चार्जिंग, इत्यादि शामिल हैं। चीन में इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 45,500 रूपए से शुरू है, देखना ये है कि अब ये स्मार्टफोन भारत में किस दाम पर लॉन्च होता है।

8GB RAM+128GB स्टोरेज – CNY 3899 (लगभग 45,600 रूपए)8GB RAM+256GB स्टोरेज – CNY 4199 (लगभग 43,900 रूपए)12GB RAM+256GB स्टोरेज – CNY 4299 (लगभग 50,500 रूपए)12GB RAM+512GB स्टोरेज – CNY 4799 (लगभग 56,300 रूपए)

ये पढ़ें: 2022 में उपलब्ध 10 बेस्ट फ़ास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन

फ्लैगशिप के अलावा एंट्री लेवल Realme C31 भी जल्दी हो सकता है लॉन्च

सबसे सस्ती Realme C-सीरीज़ में कंपनी ने हाल ही में Realme C35 को भी लॉन्च किया है, लेकिन अब लगता है कि कंपनी जल्दी ही एक और फ़ोन लेकर आ सकती है। इस फ़ोन का नाम Realme C31 है, जिसके स्पेसिफिकेशन इंटरनेट पर लीक हुए हैं। इस स्मार्टफोन को Unisoc T612 चिपसेट के साथ रिलीज़ किया जा सकता है। इसके अलावा लीक फीचरों के अनुसार इसमें 6.5-इंच LCD HD+ डिस्प्ले, 3GB / 4GB RAM और 32GB / 64GB स्टोरेज, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 5MP का सेल्फी सेंसर और 5000mAh की बैटरी आ सकती है।

Δ