सम्पादक की रेटिंग:4/5 डिस्प्ले परफॉरमेंस बैटरी कैमरा पिछले कुछ सालों से, Realme ने थोड़े हाई-एन्ड स्मार्टफोनों में भी हाथ आज़माना शुरू किया है। सबसे पहले 2020 में Realme X50 Pro 5G आया, 2021 में Realme GT 5G के साथ GT-सीरीज़ की शुरुआत हुई। और अब 2022 में लेटेस्ट फ्लैगशिप  चिपसेट के साथ Realme GT 2 Pro को भारत में लॉन्च किया गया है। GT 2 Pro को अब तक का सबसे प्रीमियम फ़ोन कहा जा सकता है, जिसकी कीमत 50,000 से थोड़ी कम है। लेकिन क्या ये बाज़ार में मौजूद बाकी फ्लैगशिप स्मार्टफोनों की बराबरी कर पायेगा ? क्या आपको इसे अपने अगले फ़ोन के रूप में चुनना चाहिए ?  आइये इन सवालों के जवाब हम अपने इस Realme GT 2 Pro फुल रिव्यु में ढूंढते हैं।

Realme GT 2 Pro रिव्यु: डिज़ाइन

पॉलीकार्बोनेट और ग्लास का मिला-जुला डिज़ाइन इसका डिज़ाइन ईको-फ्रेंडली है और पेपर से प्रेरित है। कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन।

बाकी स्मार्टफोन ब्रैंडों के मुकाबले Realme ने कई बार डिज़ाइन को लेकर अलग-अलग और अनोखे चुनाव किये हैं, इस बार भी कुछ ऐसे ही है। Realme GT 5G को एक वेगन (असली लैदर (चमड़े) का इस्तेमाल किये बिना) लैदर बैक के साथ पेश करने के बाद, कंपनी ने Realme GT 2 Pro को पेपर डिज़ाइन के साथ लॉन्च किया है। इसमें आपको रियर पैनल पर पेपर यानि कागज़ का अनुभव मिलेगा।  GT 2 Pro का रियर पैनल बायो-पॉलीमर मटेरियल का बना है, जिसे जापानी डिज़ाइनर नाओतो फुकसावा (Naoto Fukasawa) ने ही डिज़ाइन किया है। ये असल में प्लास्टिक ही है, लेकिन इसमें साधारण प्लास्टिक से  35.5% कम कार्बन फुटप्रिंट है। और वाकई में इसके टेक्सचर वाले रियर पैनल का अनुभव काफी अच्छा है। इसमें हमारे पास पेपर वाइट यानि सफ़ेद रंग का यूनिट आया है और इस सफ़ेद रंग को बरकरार रखना भी एक चुनौती है, लेकिन साथ ही ये रंग काफी सुन्दर भी है। हालांकि अगर आप सफ़ेद नहीं लेना चाहते, तो पेपर ग्रीन कलर चुन सकते हैं। 

कीमतें और उपलब्धता अनबॉक्सिंगडिज़ाइनडिस्प्लेपरफॉरमेंसकैमराबैटरी लाइफरिव्यु वर्डिक्ट

Realme GT 2 Pro कीमतें और उपलब्धता

Realme GT 2 Pro दो स्टोरेज मॉडलों में उपलब्ध है।

8GB + 128GB स्टोरेज – 44,999 रूपए। 12GB + 256GB स्टोरेज – 52,999 रूपए।

Realme Gt 2 Pro अनबॉक्सिंग

Realme GT 2 Pro एक बड़े ईको-फ्रेंडली बॉक्स में आया है, जिसमें आपको फ़ोन के अलावा जो भी चीज़ें मिलती हैं, उनकी लिस्ट हमने यहां नीचे दी है –

Realme GT 2 Pro फ़ोन USB-A से USB-C केबल65W वाल अडैप्टर ग्रे सिलिकॉन कवर क्विक गाइड व अन्य कागज़ात SIM इजेक्टर टूल

यहां हम आपको ये ज़रूर बताना चाहेंगे कि इसके साथ आने वाला कवर बाकी TPU केस के मुकाबले काफी प्रीमियम है और हाथ में एक अच्छी फील देता है। फ़ोन का कैमरा मॉड्यूल भी यहां काफी अच्छा लगता है और कंपनी ने ब्रैंडिंग भी इस बार रियर पैनल पर नीचे नहीं बल्कि काफी बड़े अक्षरों में कैमरा सेटअप के ठीक सामने ही की है। हालांकि इसका ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हल्के से बम्प के साथ बाहर है, लेकिन साथ आने वाले कवर से ये एक स्तर या ;लेवल आ जाता है। इस पर आपको डिज़ाइनर नाओतो फुकसावा के साइन (हस्ताक्षर) भी नज़र आएंगे।  फ़ोन में साइड फ्रेम अल्युमिनियम का बना हुआ है। इसके दायीं साइड पर पावर बटन है और बायीं तरफ वॉल्यूम रॉकर। फ़ोन में बटन मज़बूत है, जिन्हें दबाने पर आपको एक अच्छा फीडबैक मिलता है। इसके अलावा नीचे की तरफ सिम कार्ड स्लॉट, टाइप-सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और माइक्रोफोन मौजूद हैं। बिल्ड क्वॉलिटी की बात करें तो, Realme GT 2 Pro एक मज़बूत डिवाइस लगता है, जिसमें पॉलीकार्बोनेट रियर पैनल और एल्युमीनियम फ्रेम है। इस बैक के साथ इस पर आसानी से फिंगरप्रिंट सेंसर भी नहीं लगते हैं, जो कि अच्छी बात है। साथ ही बॉक्स में आये Realme कवर के साथ ये और सुरक्षित हो जाता है। ये फ़ोन हल्की-फुल्की पानी की बौछार या छीटों से भी सुरक्षित ही है, हालांकि कोई सर्टिफिकेशन नहीं है, लेकिन Realme के ही कर्मचारी के अनुसार हल्की छींटों से फ़ोन पर कोई नुक्सान नहीं होता। सामने की तरफ स्क्रीन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस से और मज़बूती मिल जाती है और उस पर आपको एक स्क्रीन प्रोटेक्शन फिल्म भी लगी मिलती है। कुल मिलाकर, Realme GT 2 Pro का डिज़ाइन काफी अच्छा है। जहां एक तरफ कम्पनियां ग्रेडिएंट या वही एक जैसे मैट डिज़ाइन पेश कर रही हैं, वहाँ Realme ने कुछ नया डिज़ाइन देने की कोशिश की है। ये पढ़ें: Samsung Galaxy A73 रिव्यु: क्या आपको 45,000 के बजट में इसे खरीदना चाहिए?

Realme GT 2 Pro रिव्यु: डिस्प्ले और साउंड

120Hz LTPO AMOLED डिस्प्ले 1000Hz टच सैंपलिंग रेट स्टीरियो स्पीकर

Realme GT 2 Pro में 6.7-इंच की LTPO 2.0 AMOLED डिस्प्ले दी गयी है। ये डिस्प्ले 2K रेज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। फ़ोन में आपको LTPO पैनल के साथ अडैप्टिव रिफ्रेश रेट मिलता है, यानि आप फ़ोन पर ऐप या कंटेंट के अनुसार रिफ्रेश रेट को 1Hz से 120Hz के बीच कहीं भी सेट कर सकते हैं। GT 2 Pro में 1000Hz टच सैंपलिंग रेट है, जिससे हर एक टैप या टच का काफी तेज़ रेस्पॉन्स मिलता है। इसमें जो OLED डिस्प्ले मिलती है, वो Samsung द्वारा निर्मित है और इसमें आपको काफी अच्छे कॉन्ट्रास्ट लेवल और क्रिस्प रंग नज़र आएंगे। साथ ही यहां Vivid, Natural, और Pro स्क्रीन मोड के साथ भी आप अपने अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं। यहां Vivid में DCI P3 गैमट के साथ काफी रिच (सैचुरेटेड) रंग नज़र आते हैं, Natural मोड में रंग प्राकृतिक ही दिखते हैं, जो वाकई अच्छे लगते हैं। हमने यही मोड इस्तेमाल किया है। इसके अलावा इसमें एक नेचुरल टोन डिस्प्ले (Natural Tone) डिस्प्ले का भी विकल्प है, जो अपने आप आस-पास की चीज़ों के अनुसार रंगों को नियंत्रित करता है।
1400 निट्स की ब्राइटनेस के साथ फ़ोन की विज़िबिलिटी को लेकर भी हमारा अनुभव अच्छा ही रहा। बाहर सूरज की रौशनी में भी फ़ोन की डिस्प्ले साफ़ दिखाई देती है। इसमें स्क्रीन पर आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है, जिसमें हार्ट रेट मापने का फ़ीचर भी शामिल हैं। अब बात करते हैं ऑडियो की, Realme GT 2 Pro में निचली तरफ एक स्टीरियो स्पीकर है। ये स्पीकर काफी लाउड है, हालांकि बाकी फ्लैगशिप से तुलना करते हैं, तो आपको थोड़ा कम लग सकता है। लेकिन एक कमरे में ये आपको काफी तेज़ सुनाई पड़ेगा। ऑडियो में शब्द भी साफ़ सुनाई देते हैं, लेकिन आवाज़ फुल होने पर, ये शब्द थोड़े फटे-फटे से सुनाई देने लगते हैं। आवाज़ को मध्यम रखने पर, ये स्पीकर अच्छा है।

Realme GT 2 Pro रिव्यु: परफॉरमेंस और सॉफ्टवेयर

लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट UFS 3.1 स्टोरेज और LPDDR5X RAMAndroid 12 पर आधारित Realme UI 3.0

सॉफ्टवेयर की बात करें तो, Realme GT 2 Pro में Android 12 पर आधारित Realme UI 3.0 स्किन मिलती है। इस UI के साथ हमें एक मिला जुला सा अनुभव मिला। ये स्मूथ है और इंटरफ़ेस डिज़ाइन भी अच्छा है। लेकिन साथ ही यहां ब्लोटवेयर भी है। फ़ोन में कई जंक ऐप्स जैसे कि Josh, Moj, Mx Takatak, Glance lock screen, PhonePe, Sloop cut, और Bookings पहले से ही इंस्टॉल हैं, जो अनुभव को थोड़ा बिगाड़ देती हैं। हमारे अनुसार इस बजट में ब्लोटवेयर फ्री अनुभव मिलना चाहिए। लेकिन आप इन ऐप्स को एक-एक करके अनइंस्टॉल भी कर सकते हैं। इस ब्लोटवेयर वाली समस्या के अलावा, हमें Realme UI 3.0 अच्छे फीचरों के साथ स्मूथ और सहज लगी। साथ ही इसमें Android 12 के भी कुछ फ़ीचर जैसे प्राइवेसी डैशबोर्ड (privacy dashboard), डिजिटल वेल्बीइंग (Digital wellbeing), और मटेरियल यू कलर सिस्टम (Material You accent color system) जोड़े गए हैं। Realme GT 2 Pro में Qualcomm का सबसे बेहतरीन और पावरफुल चिपसेट Snapdragon 8 Gen 1 आपको यहां पर मिलता है। ये एक 4nm फेब्रिकेशन प्रोसेस पर बना ओक्टा कोर चिपसेट है, जिसमें ट्री-क्लस्टर डिज़ाइन है। इसमें एक हाई=परफॉरमेंस Cortex-X2 कोर की क्लॉक स्पीड 3.0 GHz है, 3x Cortex-A710 कोर 2.5 GHz की स्पीड पर क्लॉक किये गए हैं। इसके अलावा 4 x Cortex-A510 एफिशिएंसी कोर 1.8 GHz की क्लॉक स्पीड पर चलते हैं। ग्राफ़िक्स का कार्यभार इस फ़ोन में Adreno 730 GPU ने संभाला हुआ है। असल में इस्तेमाल करने में भी, Snapdragon 8 Gen 1 की परफॉरमेंस फ्लैगशिप लेवल की ही है। ज़्यादा से ज़्यादा इस्तेमाल के दौरान भी रोज़मर्रा के कामों को ये फ़ोन इस चिपसेट के साथ आसानी से कर लेता है। हमने इस पर कुछ टेस्ट करते समय OnePlus 10 Pro से इसकी तुलना की है, और नतीजा लगभग एक जैसा ही रहा। ये चिपसेट बहुत ज़्यादा लोड डालने पर गर्म होता है और इसके लिए यहां Realme ने कूलिंग सिस्टम भी दिया है, जो वाकई कारगर है और इस फ़ोन में अपना काम बखूबी करता है। इसी को जानने के लिए हमने Realme GT 2 Pro पर 4K@60fps में 30 मिनट से ज़्यादा तक शूट किया, जो कि एक स्मार्टफोन के लिए काफी मुश्किल काम है, लेकिन इस स्मार्टफोन पर आराम से हो गया। हमने इस स्मार्टफोन पर कुछ बेंचमार्क टेस्ट किये हैं, जिनके नतीजे आप यहां इन तस्वीरों में देख सकते हैं – ये पढ़ें: Realme 9 4G रिव्यु: एक अच्छा किफ़ायती, लेकिन 4G फ़ोन

Realme GT 2 Pro रिव्यु: कैमरा

ट्रिपल रियर कैमरे 32MP सेल्फी कैमरा 8K वीडियो सपोर्ट

कैमरा सेक्शन में, GT 2 Pro में को देखते हुए तीन रियर कैमरे दिए गए हैं और एक कैमरा सामने स्क्रीन में पंच-होल कटआउट में आपको नज़र आएगा। रियर पैनल पर प्राइमरी सेंसर 50MP का है, सेकेंडरी कैमरा भी 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है और 2MP का मैक्रो सेंसर है। सामने सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा है। 50MP के वाइड कैमरा और 50MP के अल्ट्रा-वाइड कैमरा, दोनों में Sony IMX766 सेंसर है। इसके अलावा फिलहाल भारत में iQOO 9 भी है, जो आपको 50MP+50MP के कैमरे देता है। Realme के इस स्मार्टफोन में प्राइमरी सेंसर में OIS (Optical Image Stabilization) है, जो लो-लाइट यानि कम रौशनी में तस्वीरों को और बेहतर बनाने में मदद करता है।
GT 2 Pro के प्राइमरी कैमरा के साथ दिन की भरपूर रौशनी में तस्वीरें काफी अच्छी आती हैं, जिनकी तुलना आप बाकी फ्लैगशिप स्मार्टफोनों से भी कर सकते हैं। इन तस्वीरों में अच्छी डायनामिक रेंज, कॉन्ट्रास्ट लेवल, और भरपूर डिटेलिंग नज़र आती है। वहीँ रौशनी थोड़ी कम होने पर बहुत ही कम, लेकिन नॉइज़ आ जाती है, लेकिन उस तस्वीर को भी बुरा नहीं माना जा सकता। कैमरा की ज़्यादातर सेटिंग्स में ये रंगों को थोड़ा सा ब्राइट कर देता है, जिससे ये सोशल मीडिया के लिए काफी अच्छी तस्वीरें बन जाती हैं। फ़ोन का अल्ट्रा-वाइड कैमरा 150-डिग्री अल्ट्रा-वाइड एंगल व्यू के साथ तस्वीरें क्लिक करता है, और ये काफी अच्छी भी लगती हैं, लेकिन ये प्राइमरी कैमरा के जितनी क्रिस्प और डिटेल के साथ नहीं आती। दोनों 50MP कैमरा लो-लाइट या रात के समय में भी अच्छे फोटो लेने में सक्षम हैं। कम रौशनी में लिई गयी तस्वीरों में भी डिटेलिंग और डायनामिक रेंज काफी अच्छी हैं, हालांकि दिन की रौशनी के मुकाबले थोड़ी-सी कम हैं। ये पढ़ें: Realme 9 Pro Plus रिव्यु: क्या वाकई में मिड-रेंज चैंपियन है?

Realme GT 2 Pro रिव्यु: बैटरी

5000mAh बैटरी 65W सुपर डार्ट चार्ज वायरलेस चार्जिंग नहीं है

Realme के फ़ोन में 5,000mAh बैटरी दी गयी है, जो काफी लम्बा चलती है। हमारे इस्तेमाल के बाद, हम ये कह सकते हैं कि ये एक दिन से ज़्यादा का माइलेज देती है। वैसे अगर आपको ये कम पड़ती है, जो आप इसे साथ आने वाले 65W सुपरडार्ट (SuperDart Charge) के साथ चार्ज कर सकते हैं, जो इसे 0 से 100 प्रतिशत तक केवल 30 मिनटों में चार्ज करता है। हालांकि यहां कमी ये है कि ये फ्लैगशिप फ़ोन, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ नहीं आता है। लेकिन इसका वायर के साथ आने वाला चार्जर काफी अच्छा काम करता है। ये पढ़ें: 150W चार्जिंग के साथ Realme GT Neo 3 भारत में 29 अप्रैल को होगा लॉन्च

रिव्यु वर्डिक्ट: क्या आपको Realme GT 2 Pro खरीदना चाहिए ?

फ़ोन के साथ कुछ हफ्ते बिताने के बाद, हम कह सकते हैं कि ये एक बेहतरीन पैसा वसूल फ़ोन है। इस स्मार्टफोन में कीमतों के अनुसार काफी अच्छे और सही फ़ीचर मिलते हैं। फ़ोन का डिज़ाइन काफी अच्छा है। फ़ोन, में 2K AMOLED डिस्प्ले, लेटेस्ट चिपसेट, अच्छी कैमरा परफॉरमेंस, और पावरफुल बैटरी मिलती है। परफॉरमेंस के मामले में ये अपना काम बखूबी करता है। हालांकि कमियां सब फोनों में होती ही हैं, तो इसमें भी छोटी-छोटी कमियां हैं, जैसे कि टेलीफ़ोटो लेंस का ना होना, वॉटर-प्रूफिंग के लिए सर्टिफिकेशन नहीं है और वायरलेस चार्जिंग भी नहीं है। लेकिन फ़ोन में जो बेहतरीन फ़ीचर मिल रहे हैं, उनके लिए इन सभी कमियों को नज़रअंदाज़ किया जा सकता है।

Δ