ये भी पढ़ें: Realme Book Slim में मिलेगी USB Type-C चार्जिंग; कंपनी ने पेश किया टीज़र वीडियो Realme GT 5G सीरीज़ के लॉन्च की घोषणा कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने अपने #AskMadhav के एपिसोड 28 में की। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि फीचरों और फ़ोन की बिल्ड क्वालिटी के चलते इनकी कीमत 30,000 रूपए से नीचे नहीं हो सकती है। साथ ही इस बात की भी पुष्टि की कि इन दोनों स्मार्टफोनों के स्पेसिफिकेशन भी वही रहेंगे जो कि इनके ग्लोबल वैरिएंट में हैं। हालांकि इस सीरीज़ के Realme GT Master Explorer Edition के लॉन्च को लेकर फिलहाल कोई चर्चा नहीं है। Realme GT 5G Realme GT में 6.43 इंच की full HD+ AMOLED डिस्प्ले मौजूद है और पावर देने के लिए फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 888 यहां मिलता है। डिस्प्ले में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट भी मिलता है। साथ ही परफॉरमेंस को और बढ़ाने के लिए LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज यहां दी गयी है। इसमें दो स्टोरेज वैरिएंट 8GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट और 12GB+256GB स्टोरेज वैरिएंट आएंगे। Realme GT 5G में एंड्राइड 11 के साथ Realme UI 2.0 दिया गया है। Realme GT 5G में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गये हैं, जिनमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस शामिल हैं। ये भी पढ़ें: MagDart मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग के साथ आने वाले पहले स्मार्टफोन Realme GT Flash के सभी फ़ीचर लीक हुए Realme GT Master Edition वहीँ Realme GT Master Edition में भी 6.43 इंच की full HD+ AMOLED डिस्प्ले है, लेकिन इसमें ओक्टा कोर Snapdragon 778G 5G चिपसेट दिया गया है। इसमें आपको 8GB की रैम और 128GB की स्टोरेज दी गयी है। फ़ोन में वही ट्रिपल रियर कैमरे हैं, जो Realme GT में मौजूद हैं। दोनों स्मार्टफोनों में आपको 65W Super Dart फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलती है, जो फ़ोन को 0% से 100% तक केवल 33 मिनटों में चार्ज कर सकता है।

Δ