साथ ही हाल ही में एक और लीक सामने आया है जिसके अनुसार ये फ़ोन Master Edition के अलावा Master Explorer Edition में भी लॉन्च हो सकता है। हालांकि इनमें बहुत ज़्यादा नहीं होगा, लेकिन वास्तविकता जानने के लिए हमें लॉन्च तक रुकना होगा। इस फ़ोन को TENAA और Geekbench दोनों वेबसाइटों पर देखा गया है और इनसे मालूम होता है कि ये RMX666 मॉडल नंबर, 120Hz रिफ्रेश रेट, स्नैपड्रगन 870 चिपसेट और 12GB तक की रैम के साथ आएगा। इसके अलावा बाकी के फ़ीचरों को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं। Realme GT Master Edition में 6.55 इंच की OLED डिस्प्ले आने की ख़बर है। फ़ोन में 8GB / 12GB LPDDR5 रैम और 128GB / 256GB UFS 3.1 स्टोरेज विकल्प मिल सकते हैं। इसके अलावा फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिए गए हैं जिनमें 50 मेगापिक्सल मुख्य कैमरा (Sony IMX766 सेंसर, f/1.8 अपर्चर, एलइडी फ़्लैश), 16 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा (119 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, f/2.2 अपर्चर) और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर (f/2.4 अपर्चर) शामिल जो सकते हैं।
अफवाहें जो निरंतर आ रही हैं उनके अनुसार 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा आपको यहां पंच-होल डिज़ाइन के साथ दिया जायेगा और फ़ोन को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी इसमें 65W अल्ट्रा फ़्लैश फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आएगी। अब अगर इसके भारत में लॉन्च होने की बात करें तो Realme India के सी.ई.ओ. माधव सेठ ने भारत में Realme GT सीरीज़ के लॉन्च को लेकर ट्वीट किया है और कहा है कि ये Q3 में भारत आएगा। तो अब ये फ़ोन भारत में कभी भी दस्तक दे सकता है।

Δ