कीमतें और उपलब्धता

Realme GT Neo 2 को तीन स्टोरेज वैरिएंट में बाज़ार में उतारा गया है।

इसके 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज मॉडल को CNY 2,499 (लगभग 28,500 रूपए) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसका 8GB RAM के साथ 256GB मेमोरी वाले मॉडल की कीमत CNY 2,699 (लगभग 31,000 रूपए) होगी। वहीँ टॉप-मॉडल 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज वर्ज़न खरीदने के लिए ग्राहकों को CNY 2,999 (लगभग 34,000 रूपए) देने होंगे।

जैसे कि हमने आपको बताया Realme भारत और यूरोप के सीईओ माधव सेठ ने भी एक स्मार्टफोन का टीज़र साझा किया है। तो भारत में इसके इसी हफ्ते में आने के आसार हैं। इसकी कीमत यहां 30,000 रूपए के आस-पास होगी।

Realme GT Neo 2 specifications

अब इसके फ़ीचरों की चर्चा करते हैं। ये मिड-रेंज स्मार्टफोन Qualcomm के ओक्टा कोर चिपसेट Snapdragon 870 के साथ आया है, जिसकी परफॉरमेंस फ्लैगशिप SD888 चिपसेट से बीएस थोड़ी ही कम है। इसमें पंच-होल डिज़ाइन के साथ 6.62-इंच की फुल एचडी+ E4 AMOLED डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट, 600Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट और सुरक्षा के लिए ऊपर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 (Corning Gorilla Glass 5) भी मौजूद हैं। डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। Realme GT Neo 2 में चार कैमरे हैं, जिनमें तीन कैमरे 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल और 2MP का डेप्थ सेंसर, रियर पैनल पर मौजूद हैं और एक आगे की तरफ पंच-होल में 16 मेगापिक्सल का सेंसर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए है। इस ड्यूल सिम आधारित फ़ोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी भी है और इसे जल्दी चार्ज करने के लिए 65W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी इसमें मिलता है। USB Type-C पोर्ट नीचे की तरफ मौजूद है, जिसे आप चार्जिंग और ऑडियो दोनों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि इसमें भी 3.5mm ऑडियो जैक नहीं है। इसके अलावा Realme GT Neo 2 में 7932mm² एरोस्पेस ग्रेड डायमंड हीट डिसिपेशन जेल, 3D वेपर चैम्बर कूलिंग सिस्टम और 8-परतों वाला हीट डिसिपेशन स्ट्रक्चर इसमें तापमान बढ़ने जैसी समस्याओं को रोकता है। इसके अलावा पिछली तरफ Satin AG art ग्लास, एंटी-फिंगरप्रिंट फिनिश के साथ दिया गया है। अब भारत में इसका इंतज़ार तो होगा, लेकिन कंपनी इसे 24 सितम्बर को लॉन्च करेगी या बाद में ये फिलहाल नहीं कहा जा सकता है।

Δ