Realme GT Neo 4 के स्पेसिफिकेशन लीक हुए

डिजिटल चैट स्टेशन की पोस्ट के अनुसार, GT Neo 4 में 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले आएगी। ये स्क्रीन 2772 x 1240 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलेगी। 144Hz रिफ्रेश रेट, यानि इस स्क्रीन पर गेमिंग और स्क्रॉलिंग अब बेहद स्मूथ होगी। इसका प्रेडेसर Realme GT Neo 3 बाज़ार में 120Hz डिस्प्ले के साथ उपलब्ध है।
इसी पोस्ट के अनुसार ये फ़ोन फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ आएगा। इसके अलावा इनका दावा है कि इस फ़ोन में 16MP का फ्रंट कैमरा और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप आएगा। इसमें 50MP का मुख्य कैमरा Sony IMX890 सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर हो सकता है। साथ ही इसमें 5000mAh बैटरी के साथ 100W सपोर्ट आने के आसार हैं।

GT Neo 4 कब होगा लॉन्च ?

GT Neo 4 के लॉन्च को लेकर कंपनी ने कोई दावा नहीं किया है और 2022 यानि इस साल GT Neo 3 को भी मार्च में लॉन्च किया गया था। GT Neo 4 भी 2022 में नहीं, बल्कि 2023 के शुरूआती समय में ही सामने आएगा। अभी फिलहाल नवंबर में चीन में Realme 10 सीरीज़ को लॉन्च करने के बाद, कंपनी इस सीरीज़ को दिसंबर 2022 या जनवरी 2023 में भारत में पेश कर सकती है।

Δ