ये पढ़ें: Realme 10 Pro सीरीज़ भारत में लॉन्च हुई, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन Smartprix पर आप यहां Realme GT Neo 5 की पहली और एक्सक्लूसिव झलक देख सकते हैं। ये सभी तस्वीरें हमने प्रचलित टिपस्टर Steve Hemmerstoffer (@ OnLeaks) के साथ साझेदारी में हासिल हुई हैं। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस स्मार्टफोन का कैमरा मॉड्यूल काफी बड़ा है, जो रियर पैनल के ऊपर के लगभग पूरे हिस्से को घेरे है, कुछ ऐसा ही जैसा हमने Poco स्मार्टफोनों में देखा है। इस कैमरा मॉड्यूल पर दो बड़े कटआउट मौजूद हैं जिनमें से एक में मुख्य कैमरा है और दूसरे में अन्य दो कैमरे फिट किये गए हैं। इनके सामने एक लाइन के आकार में फ़्लैश लाइट भी नज़र आ रही है, जिसके साथ Matrix AI Camera लिखा है। हालांकि इस नाम से फिलहाल कुछ ख़ास समझ नहीं आ रहा है कि ये Matrix कैमरा क्या होगा। अभी सामने आयी तस्वीर में फ़ोन केवल सफ़ेद रंग में दिख रहा है, लेकिन आसार यही हैं कि कंपनी इसके अलावा और भी कलर वैरिएंट पेश करेगी। Realme के सभी स्मार्टफोनों की तरह, इसमें भी बायीं तरफ नीच की ओर ही realme ब्रैंडिंग है। इन तस्वीरों में फ़ोन के पावर बटन को भी दायीं एज पर देखा जा सकता है, लेकिन यहां साथ में वॉल्यूम रॉकर नहीं है। इससे हम अंदाजा लगा सकते हैं कि वॉल्यूम बटन यहां बायीं तरफ हो सकते हैं। अगर आप इसके प्रेडेसर Realme GT Neo 3 से तुलना करें तो, इन तस्वीरों से ये साफ़ है कि कंपनी ने यहां डिज़ाइन तो पूरा बदल दिया है। ये पढ़ें: लीक हुई OnePlus 11R की तस्वीरें, अलर्ट स्लाइडर और IR ब्लास्टर से लैस होगा फ़ोन

Realme GT Neo 5 में क्या फ़ीचर मिल सकते हैं ?

Realme GT Neo 3 की तरह, GT Neo 5 को भी दो चार्जिंग स्पीड मॉडलों में लॉन्च कर सकती है। अफवाहों पर गौर करें तो, इसमें आपको 240W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है, अगर ये सही हुआ तो, ये फ़ोन दुनिया का सबसे तेज़ चार्ज होने वाला फ़ोन होगा। इसके अलावा इसमें दूसरा वैरिएंट 150W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल सकता है। अब तक सामने आयी खबरों के अनुसार इसका 240W वर्ज़न Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ और 150W फ़ास्ट चार्जिंग वैरिएंट ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट के साथ आएगा। वहीँ कैमरा की बात करें तो, इस स्मार्टफोन में 50MP प्राइमरी सेंसर OIS (optical image stabilization) के साथ, सेकेंडरी 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और तीसरा 2MP का मैक्रो या डेप्थ सेंसर आने के आसार हैं। वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें भी आपको 16MP का पंच-होल सेल्फी कैमरा ही मिल सकता है। हालांकि इसकी बैटरी, रैम और स्टोरेज वैरिएंट की डिटेल अभी भी सामने नहीं आयी हैं। अभी तक कंपनी की तरफ से भी इस स्मार्टफोन को लेकर कोई औपचारिक घोषणा या जानकारी सामने नहीं आयी है। लेकिन आसार हैं कि आने वाले समय में फ़ोन की और भी देतेलजलदी ही सामने आ सकती हैं, जो आपको यहीं Smartprix पर ज़रूर बताएँगे।

Δ