Realme Narzo 50 सीरीज़

कंपनी घोषणा कर चुकी है कि Realme Narzo 50 सीरीज़ भारत में 24 सितम्बर दोपहर 12.30 बजे लॉन्च की जाएगी। ये स्मार्टफोन सीरीज़ Flipkart पर भी लिस्ट की जा चुकी है और इसके काफी स्पेसिफ़िकेशन भी कंपनी ने वहाँ विस्तार से दर्शाये हैं। Flipkart पर Narzo 50 सीरीज़ के स्पेसिफिकेशन हैं, कंपनी ने स्मार्टफोनों का नाम यहां नहीं बताया है। लेकिन कंपनी के CMO फ्रांसिस वोंग (Francis Wong) ने अपने एक ट्वीट में बताया है कि वो Realme Narzo50A में MediaTek Helio G85 चिपसेट का इस्तेमाल करेंगे। इससे यही लगता है कि फ्लिपकार्ट और नज़र आ रहे फ़ीचर इसी स्मार्टफोन के हैं जिनमें ओक्टा चिरे 12nm MediaTek Helio G85 प्रोसेसर, ARM Mali G52 GPU, 6000mAh बैटरी 53 घंटे का स्टैंडबाई टाइम और 48 घंटे की कॉलिंग दे सकती है, शामिल हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन सीरीज़ में 50MP AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी होगा। इसमें प्राइमरी कैमरा के अलावा अन्य दो कैमरा 2MP के हैं। कैमरा फीचरों में सुपर नाईट स्केप मोड, 50MP मोड भी इस डेडिकेटेड पेज पर दिखाए गए हैं। ये पढ़ें: Realme GT Master Edition 5G रिव्यु लेकिन अन्य अफवाहें और लीक कहते हैं कि Realme Narzo 50 सीरीज़ में दो और स्मार्टफोन भी लॉन्च किये जा सकते हैं – Realme Narzo 30, 30 Pro । लेकिन कुछ और लीक भी हैं जिनमें Narzo 30i नामक स्मार्टफोन भी सामने आता है। अब कंपनी इनमें से किसे भारत में लाती है, ये तो आने वाला समय ही बताएगा।

Realme Band 2 स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन सीरीज़ के साथ Realme Band 2 को भी लॉन्च किया जाना है जिसमें कुछ अपग्रेड नज़र आ सकते हैं। इस डिवाइस के सभी स्पेसिफिकेशन इसी महीने इसके मलेशिया लॉन्च के दौरान सामने आ गए हैं। इसमें आपको 1.4-इंच की टच डिस्प्ले, 50 पर्सनलाइज्ड डायल फेस, हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 ट्रैकर मिलेंगे। Realme Band 2 में आपको 90 स्पोर्ट मोड, 204mAh की बैटरी, ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी जैसे फीचर भी मिलेंगे। मलेशिया में इसे MYR 139 (लगभग 2,500 रूपए) की कीमत पर लॉन्च किया गया और भारत में भी ये लगभग इसी कीमत में आएगा।

Realme Smart TV Neo 32

Realme ने नयी स्मार्ट टीवी लॉन्च करने की भी घोषणा की है। इसमें 32 इंच की डिस्प्ले आएगी, लेकिन ये HD रेज़ॉल्यूशन के साथ आएगी या फिर full HD, ये अभी नहीं कहा जा सकता। इस स्मार्ट टीवी में आपको काफी स्लिम बेज़ेल देखने को मिलेंगे और Android TV 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगी। इसमें 20W के स्पीकर आ सकते हैं जिनमें Dolby Audio का सपोर्ट भी मिलेगा। इसके अलावा इन सभी डिवाइसों की सम्पूर्ण जानकारी के लिए हमें और आपको सिर्फ कुछ दिन का इंतज़ार करना होगा।

Δ