ये पढ़ें: iQOO 9, iQOO 9 Pro, और 9 SE भारत में इसी महीने को होंगे लॉन्च; स्पेसिफिकेशन, कीमतें

Realme GT 2 Pro कब होगा भारत में लॉन्च

फिलहाल कंपनी की तरफ से Realme 9 Pro सीरीज़ भी 16 फरवरी को भारत में लॉन्च होने जा रही है। ज़ाहिर है कि इसके बाद ही Realme GT 2 Pro भारत की तरफ अपना रुख करेगा। कंपनी के वाईस प्रेज़िडेंट, माधव सेठ ने अपने ट्विटर पोस्ट के ज़रिये भारत में Realme GT 2 Pro के लॉन्च की घोषणा की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है “the best flat display among all Android phones” यानि Realme GT 2 Pro में Android फोनों में बेस्ट फ्लैट डिस्प्ले है। हालांकि इन्होंने यहां कोई समय नहीं बताया है। आसार हैं कि फरवरी के आखिरी हफ्ते या मार्च के शुरुआत में इस स्मार्टफोन को भारत में लाया जाए। साथ ही ये जानकारी भी आना बाकी है कि बेस मॉडल Realme GT 2 भी इस Pro वैरिएंट के साथ आएगा, या नहीं।

Realme GT 2 Pro स्पेसिफिकेशन

Realme GT 2 Pro में 6.7-इंच की QHD+AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1400 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ मिलती है। फ़ोन की स्क्रीन पर सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस भी दिया गया है।परफॉरमेंस की बात करें तो, फ़ोन में ओक्टा कोर Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट है। यहां ये भी हो सकता है कि इस चिपसेट के साथ ये भारत में सबसे सस्ता फ़ोन हो। इसमें 12GB तक की LPDDR5 रैम, 512GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगी। लेकिन यहां स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी स्लॉट नहीं दिया गया है। ये पढ़ें: फरवरी के तीसरे वीक में लॉन्च होने जा रहे हैं ये ज़बरदस्त फ़ोन Realme GT 2 Pro में 50MP का मुख्य कैमरा Sony IMX766 सेंसर के साथ आएगा। दूसरा 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा है और तीसरा 2MP का मैक्रो सेंसर आपको इसमें मिलेगा। फ़ोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी 32MP का कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन में 5000mAh की बैटरी, 65W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है। सॉफ्टवेयर साइड पर, फ़ोन में Android 12 के साथ Realme UI 3.0 स्किन होगी। हालांकि ये चीन में लॉन्च हुए Realme GT 2 Pro के फ़ीचर हैं, अब भारत में ये थोड़े-बहुत बदलाव के साथ भी आ सकता है।

Δ