ये पढ़ें: 2022 दिसंबर में आने वाले स्मार्टफोन्स (Upcoming smartphones in December 2022)

Redmi K60 सीरीज़ में तीन स्मार्टफोन होंगे लॉन्च

पॉपुलर टिपस्टर Kacper Skrzypek के द्वारा Redmi K60 सीरीज़ से सम्बंधित मुख्य जानकारी सामने आयी है, जिसके अनुसार इस स्मार्टफोन सीरीज़ के तीन वैरिएंट हो सकते हैं, Redmi K60, Redmi K60 Pro और Redmi K60E। उन्होंने अपने ट्वीट में इन फोन के Codename का भी खुलासा किया, जो इस प्रकार हैं – Socrates, Mondrian और Rembrandt । लीक न्यूज़ के अनुसार, Redmi K60 में लेटेस्ट फ्लैगशिप Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट, Redmi K60 pro में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर आएगा। वहीँ Redmi K60E ओक्टा कोर MediaTek प्रोसेसर के साथ रिलीज़ हो सकता है, लेकिन इसका नाम अभी खबरों में नहीं आया है।

Redmi K60 स्पेसिफिकेशन

इसके अलावा इस सीरीज़ के टॉप मॉडल Redmi K60 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की सम्भावना है, जिसमें 64 MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल हो सकते हैं और सामने की तरफ पंच-होल में 16 MP सेल्फी कैमरा यहां मिलने के आसार हैं। इसके अलावा इस फ़ोन में हमें 6.67 इंच की डिस्प्ले 2K रेज़ॉल्यूशन के साथ देखने को मिल सकती है और साथ ही K60 में 67W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 5500mAh बैटरी भी हो सकती है। हालांकि इसको लेकर कंपनी की तरफ से अभी कोई खबर नहीं आयी है। वहीँ इसके प्रेडेसर Redmi K50 सीरीज़ में कई स्मार्टफोन आये, जिसमें पहले फ़ोन Redmi K50G को कंपनी ने चीन में फरवरी 2022 में लॉन्च किया और इसका लेटेस्ट फ़ोन Redmi K50 Ultra अगस्त 2022 में ही आया है। अब नयी Redmi 60 सीरीज़ अपने इस प्रेडेसरों के मुकाबले कितनी बेहतर होगी, ये तो आने वाला समय ही बताएगा।  

Δ