ये पढ़ें: Xiaomi 13 सीरीज़ और iQOO 11 अब इस हफ्ते नहीं होंगे लॉन्च, ये है उसका कारण

Redmi K60E Geekbench पर स्पॉट हुआ

Redmi K60E Geekbench पर नज़र आया है, जहां इसके कुछ स्पेसिफिकेशन लीक हुए हैं। इस लिस्टिंग के अनुसार ये स्मार्टफोन Qualcomm के मिड-रेंज Snapdragon 870 चिपसेट के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन को K60 सीरीज़ का सबसे सस्ता वैरिएंट बताया जा रहा है, जिसकी कीमत लागबहग 30,000 रूपए के आस-पास हो सकती है। इस स्मार्टफोन को भारत में थोड़े अलग नाम के साथ Redmi K50i के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें हमने MediaTek 8100 चिपसेट देखा है। जबकि Geekbench की लिस्टिंग के अनुसार Redmi K60E, जिसका मॉडल नंबर 22127RK46C है, में ओक्टा कोर Snapdragon 870 चिपसेट और ग्राफ़िक्स के लिए Adreno 650 GPU होगा। इस ओकरा कोर की अधिकतम क्लॉक स्पीड भी यहां 3.2 GHz यहां नज़र आ रही है। ये पढ़ें: एक्सक्लूसिव : Google Pixel 7A की पहली झलक सामने आयी K60E में 12GB तक की रैम होगी, जिसके साथ 128GB और 256GB तक के स्टोरेज विकल्प मिलने के आसार हैं। हालांकि इस लिस्टिंग के अनुसार Android वर्ज़न यहां Android 12 ही दिखा रहा है, जबकि अब Android 13 भी बाज़ार में उपलब्ध हैं, और कंपनियां इसे साथ फ़ोन लॉन्च करना शुरू कर चुकी हैं। इस Android वर्ज़न पर आपको Xiaomi का नया यूज़र इंटरफ़ेस MIUI 14 मिल सकता है, जो कुछ ही समय में Xiaomi 13 स्मार्टफोन सीरीज़ के साथ लॉन्च किया जायेगा। अब अगर इसके Geekbench स्कोर की बात करें तो, इसका सिंगल कोर स्कोर 961 और मल्टी-कोर स्कोर 3123 है। हालांकि इस स्मार्टफोन के अन्य फीचरों के बारे में अभी कोई खबर नहीं आयी है, लेकिन आने वाले दिनों में इसके बाकी स्पेसिफिकेशन भी जल्दी ही सामने आएंगे।

Δ