कीमतें और उपलब्धता

लॉन्च ऑफर – HDFC क्रेडिट कार्ड धारकों को इस फ़ोन की ख़रीद पर 1,000 रूपए की छूट मिलेगी।

Redmi Note 10T 5G स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में आपको 90Hz की अडेप्टिव रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दी गयी है। ये 6.5 इंच की स्क्रीन है जो 1080p रेज़ॉल्यूशन के साथ आएगी। डिस्प्ले कंटेंट के अनुसार अपने आप रिफ्रेश रेट (30Hz/50Hz/60Hz/90Hz) को एडजस्ट कर लेता है। इसमें आपको Reading Mode 3.0 भी दिया गया है। कंपनी के अनुसार, फ़ोन में ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 700 7nm चिपसेट और 5G नेटवर्क के साथ परफॉरमेंस अच्छा मिलता है। इसमें 4GB और 6GB रैम के विकल्प है और इनके साथ 64GB / 128GB के स्टोरेज मॉडल आएंगे। फ़ोन में UFS 2.2 स्टोरेज है और माइक्रो एसडी कार्ड के साथ आप स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा भी सकते हैं। फ़ोन में ड्यूल सिम 5G सपोर्ट है।
Redmi Note 10T 5G में रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल है जिसमें 48 मेगापिक्सल का मुख्य AI कैमरा (f/1.79 अपर्चर), 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर (f/2.4 अपर्चर) और 2 मेगापिक्सल के मैक्रो सेंसर (f/2.4 अपर्चर) के साथ दिया गया है। सामने की तरफ इसमें पंच-होल डिज़ाइन के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा (f/2.0 अपर्चर) मौजूद है। ये स्मार्टफोन P2i कोटिंग के साथ हल्की बौछार से सुरक्षित रहेगा और बायोमेट्रिक सुरक्षा के लिए इसमें साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फ़ोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बिल्ट-इन बैटरी है जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, लेकिन फ़ोन के साथ बॉक्स में आपको 22.5W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा। कनेक्टिविटी विकल्पों 3.5mm ऑडियो जैक, 5G, ड्यूल 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, GPS, माइक्रो एसडी स्लॉट, USB type-C पोर्ट शामिल हैं।

Δ