Redmi Note 11T 5G कीमतें और उपलब्धता

Redmi Note 11T 5G के तीन स्टोरेज विकल्प भारत में प्रस्तुत किये गए हैं। साथ ही पहले कुछ हफ़्तों के लिए इन सभी पर 1,000 रूपए की छूट, इंट्रोडक्टरी ऑफर के तौर पर दी जाएगी। इसके अलावा ICICI क्रेडिट कार्ड वाले इस पर और 1,000 रूपए कम करा सकते हैं। तो,

6GB+64GB स्टोरेज मॉडल जिसकी कीमत 16,999 रूपए है, वो फिलहाल 14,999 रूपए में उपलब्ध है। 6GB+128GB मॉडल की कीमत 17,999 रूपए है, जिसे अभी 15,999 रूपए में खरीद सकते हैं। 8GB+128GB मॉडल को 19,999 रूपए में लॉन्च किया गया है, जिसे अभी 17,999 रूपए में ख़रीदा जा सकता है।

Redmi Note 11T 5G स्पेसिफिकेशन

Redmi Note 11T 5G के फ़ीचर लगभग चीन के Redmi Note 11 5G जैसे ही हैं। इसमें आपको 6.6-इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ मिलती है। फ़ोन में पावर देने के लिए 6nm प्रोसेस तकनीक पर आधारित MediaTek Dimensity 810 चिपसेट मौजूद है और ये Android 11 के साथ MIUI 12.5 सॉफ्टवेयर पर चलता है। ये पढ़ें: Motorola Moto G31 भारत में लॉन्च हुआ इस स्मार्टफोन में जो चिपसेट है, वो एक ओक्टा कोर प्रोसेसर है जहां दो A76 कोर की क्लॉक स्पीड 2.4GHz है, और बाकी के छः A55 कोर की क्लॉक स्पीड 2GHz है। इसके अलावा G57 MC2 GPU भी 1068MHz स्पीड के साथ अच्छी परफॉरमेंस का दावा करता है। इसके साथ फ़ोन में UFS 2.2 स्टोरेज भी है और 3GB तक आप रैम को भी बढ़ा सकते हैं। साथ ही स्टोरेज को भी 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। Redmi Note 11T 5G में ड्यूल SIM 5G सपोर्ट है और साथ ही Redmi और Jio की जोड़ी यहां ग्राहकों को एक बेहतर 5G का अनुभव देने के लिए प्रयासरत भी है। कैमरा की बात करें तो, फ़ोन में पिछली तरफ 50MP ला AI प्राइमरी सेंसर है और दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस f/2.2 अपर्चर के साथ दिया गया है। इसके अलावा सामने की तरफ पंच-होल कटआउट में 16MP का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है। Redmi Note 11T में साइड में फिंगरप्रिन सेंसर मौजूद है। इसके अलावा यहां 5000mAh की बैटरी है जो आपको 166 घंटे का म्युज़िक प्लेबैक और 29.5 घंटे की कॉलिंग ऑफर करती है। इसके अलावा बॉक्स में आपको फ़ोन के साथ 33W फ़ास्ट चार्जिंग मिलता है जो फ़ोन को 0 से 100 प्रतिशत तक मात्र 1 घंटे में चार्ज कर देता है। इस स्मार्टफोन के अन्य फीचरों में X-एक्सिस लीनियर वाइब्रेशन मोटर, रीडिंग मोड, सनलाइट डिस्प्ले फीचर, IR ब्लास्टर, हैडफ़ोन जैक, IP53 सर्टिफिकेशन, स्क्रीन पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। ये पढ़ें: रातों-रात बदले Twitter के सी.ई.ओ साथ ही Redmi Note 11T 5G में ड्यूल ग्रेफाइट शीट, कौरोशन-प्रूफ पोर्ट और एजों पर रबर की सील भी दी गयी है। फ़ोन के AnTuTu बेंचमार्किंग साइट पर 3,55,000+ से ज्यादा स्कोर किया है।

Δ