इस सीरीज़ के स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ आएंगे। Oppo Reno 6 5G को कंपनी MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर के साथ लॉन्च करेगी। मीडियाटेक का ये चिपसेट 6nm प्रोसेस तकनीक पर बना है। ये एक ओक्टा-कोर प्रोसेसर है जिसमें दो Arm Cortex A78 कोर जिनकी क्लॉक स्पीड 2.4GHz है, और छः Arm Cortex-A55 कोर जो 2.0 GHz की स्पीड पर क्लॉक्ड हैं, का इस्तेमाल हुआ है। साथ ही ये नया चिपसेट Wi-Fi 6, फुल एचडी+ 120Hz की डिस्प्ले, 108 मेगापिक्सल तक के कैमरा और ड्यूल सिम 5G सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा इसमें आपको यूएफएस 3.1 स्टोरेज और LPDDR5 रैम का भी सपोर्ट मिलेगा। कंपनी के अनुसार, “Reno 6 5G भारत का पहला स्मार्टफोन है जो MediaTek Dimensity 900 6nm प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने जा रहा है। गेमिंग के लिए हो या कैमरा परफॉरमेंस, वीडियो देखना हो या रिकॉर्डिंग ये फ़ोन आपको एक अच्छा अनुभव देगा जिसमें कोई लैग नहीं होगा और परफॉरमेंस भी तेज़ रहेगी। वहीँ दूसरी तरफ Oppo Reno 6 Pro 5G मीडियाटेक के फ्लैगशिप चिपसेट MediaTek Dimensity 1200 5G के साथ आपको बेहतरीन परफॉरमेंस देगा। इसके अलावा Oppo के इन दोनों स्मार्टफोनों में 65W SuperVOOC 2.0 फ़ास्ट चार्जिंग है और कंपनी का कहना है की ये अब एक बेहतर लो वोल्टेज फ़्लैश चार्जिंग तकनीक है। Oppo Reno 6 Pro 5G और Reno 6 5G के कैमरों में कुछ नए फीचर भी आये हैं – first Bokeh Flare Portrait Video, Bokeh Flare Effect जिसके साथ कंपनी ने इस फ़ोन में वीडियो रिकॉर्डिंग को और बेहतर करने की एक कोशिश की है। विस्तृत जानकारी के लिए हमें और आपको केवल दो दिन का इंतज़ार करना है। 14 जुलाई को ये दोनों स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किये जायेंगे जिसके साथ इनकी सम्पूर्ण जानकारी हम आप तक पहुंचाएंगे।

Δ