ये तीनों स्मार्टफोन भारत में 4nm प्रोसेस बेस्ड Exynos 2200 चिपसेट के साथ ही आएंगे। इसके अलावा Galaxy S22 Ultra में बिल्ट-इन S-Pen आपको देखने को मिलेगा। तीनों स्मार्टफोनों में इस बार दमदार कैमरा परफॉरमेंस और 45W तक की फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी नज़र आएगी। आइये विस्तार से जानते हैं, कि Samsung ने इन स्मार्टफोनों में इस बार क्या ख़ास ऑफर किया है।

कीमतें और उपलब्धता

Samsung Galaxy S22 और S22+ में केवल दो स्टोरेज वैरिएंट आये हैं। इन दोनों में सफ़ेद (Phantom White), काला (Phantom Black), हरा (Green) और गुलाबी (Pink Gold) कलर वैरिएंट उपलब्ध होंगे। वहीँ Galaxy S22 Ultra में बरगंडी (Burgundy), काले (Phantom Black) और सफ़ेद के साथ हरे (Phantom White and Green) रंगों के विकल्प आएंगे। फिलहाल इनके भारत में कीमतें कितनी होंगी, ये सामने नहीं आया है। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में इनकी कीमतें आप नीचे देख सकते हैं।

Samsung Galaxy S22 8GB+128GB – $799.99 (लगभग 60,000 रूपए)Samsung Galaxy S22 8GB+256GB – $849.99 (लगभग 63,700 रूपए) Samsung Galaxy S22+ 8GB+128GB – $999.99 (लगभग 75,000 रूपए) Samsung Galaxy S22+ 8GB+256GB – $1049.99 (लगभग 78,000 रूपए)

Galaxy S22 Ultra

8GB + 128GB – $1,199 (लगभग 90,000 रूपए)12GB + 256GB – $1299.99 (लगभग 97,000 रूपए)12GB + 512GB – $1399.99 (लगभग 1,05,000 रूपए)12GB + 1TB – $1599.99 (लगभग 1,20,000 रूपए)

Samsung Galaxy S22 Ultra स्पेसिफिकेशन

सबसे पहले बात करते हैं, इस सीरीज़ – एन्ड स्मार्टफोन Galaxy S22 Ultra की। इस फ़ोन में 6.8-इंच की Edge QHD+ AMOLED 2X डिस्प्ले मौजूद है। एनीमेशन स्मूथ रहे, इसके लिए 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी आपको मिलेगा। इसमें यूज़र के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए AI आधारित आई कम्फर्ट शील्ड (Eye Comfort Shield) और विज़न बूस्टर जैसे फ़ीचर भी हैं। साथ ही इसमें 1750 निट्स तक की ब्राइटनेस, जो वाकई में बहुत अच्छी होगी। इसके अलावा फ़ोन में आपको 6nm प्रोसेस तकनीक पर आधारित Exynos 2200 चिपसेट मिलेगा। हालांकि यूरोप और अमेरिका में इसे Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जायेगा। Galaxy S22 Ultra में क्वाड रियर कैमरे आएंगे। इनमें आपको 108MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, और दो 10-10MP के टेलीफ़ोटो लेंस दिए गए हैं। वहीँ सेल्फी के लिए फ्रंट पर आपको 40MP का कैमरा मिलेगा। इस फ़ोन में 5000mAh की बैटरी है, जो 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, और 15W Qi वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। इसके अलावा इसकी ख़ास बात ये है, कि ये स्मार्टफोन इस बार S-Pen के साथ आएगा।

Samsung Galaxy S22 और S22+ स्पेसिफिकेशन

इस सीरीज़ के बाकी दो स्मार्टफोन हैं- Samsung Galaxy S22 और Galaxy S22+, जिनमें आपको 6.1-इंच और 6.6-इंच की फुल एचडी+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले मिलती है। दोनों में ही 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट होगा, साथ ही स्क्रीन में AI आधारित आई कम्फर्ट शील्ड (Eye Comfort Shield) भी दिया गया है। भारत में इन सभी स्मार्टफोनों में आपको ओक्टा कोर 6nm Exynos 2200 प्रोसेसर ही मिलेगा, जिसे Samsung ने जनवरी 2022 में ही लॉन्च किया था। Samsung Galaxy S22 और S22+ में आपको 8GB की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलेगी। Samsung Galaxy S22 में 3700mAh की बैटरी है, और यहां वही 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। जबकि Samsung Galaxy S22+ में 45W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ 4500mAh की बैटरी फ़ोन में मौजूद है।
इन तीनों ही स्मार्टफोनों में इन-डिस्प्ले सेंसर है, और लेटेस्ट सॉफ्टवेयर Android 12 पर आधारित One UI 4.0 आपको यहां मिलेगा।

Δ