Galaxy S23 सीरीज़ में मिलेगा सैटेलाइट कम्युनिकेशन सपोर्ट

Apple के बाद Samsung भी अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोनों के लिए सैटेलाइट कम्युनिकेशन के फ़ीचर पर काम कर रहा है। रिपोर्टों की मानें तो, इसके लिए कंपनी ने यू.एस. की ग्लोबल सैटेलाइट कम्युनिकेशन कंपनी Iridium Communications के साथ हाथ मिलाया है। इसके बाद जहां बिल्कुल नेटवर्क या कनेक्टिविटी नहीं मिलती, वहाँ से भी अब Samsung के नए फोनों से इमरजेंसी मैसेज भेज सकेंगे। अब तक इस फ़ीचर के साथ केवल iPhone 14 सीरीज़ के फ़ोन ही उपलब्ध हैं और अगर ये खबर सही है, तो Galaxy S23 इस फ़ीचर के साथ आने वाली दूसरी स्मार्टफोन सीरीज़ होगी, जो Samsung Unpacked event में 2023 में लॉन्च हो सकते हैं। इस सीरीज़ में आपको Samsung Galaxy S23, Galaxy S23+ और Galaxy S23 Ultra मिल सकते हैं। साउथ कोरियाई ET News की ख़बर के मुताबिक़, Samsung दो सालों से इस फ़ीचर पर काम कर रही है और सैटेलाइट कम्युनिकेशन फ़ीचर को देने में सबसे बड़ी चुनौती है, स्मार्टफोन के लिए बेहद छोटे ऐन्टेना बनाना और उन्हें इनस्टॉल करना, जिनसे वो आसानी से सैटेलाइट से संपर्क साध सकें।

भारत में नहीं मिलेगा सैटेलाइट कम्युनिकेशन का फ़ीचर

शायद भारत में आपको S23 सीरीज़ में ये फ़ीचर नहीं मिलेगा। दरअसल, इस फ़ीचर के लिए कंपनियों को सरकार से अनुमति लेनी पड़ती है और भारत सरकार ने Apple को तो ये अनुमति नहीं दी है और इसीलिए भारत में iPhone 14 सीरीज़ के इसी भी स्मार्टफोन में आपको सैटेलाइट कम्युनिकेशन का फ़ीचर नहीं मिलेगा। ऐसे में Samsung को भी ये परमिशन मिलना थोड़ा मुश्किल लगता है। वहीँ अमेरिका, यूरोप और रूस जैसे देशों में iPhones में ये फ़ीचर काम करता है। वैसे क्या आप जानते हैं कि ये पहली बार नहीं है, जब Samsung Apple से किसी फ़ीचर की प्रेरणा ले रही है। इससे पहले भी 3.5mm ऑडियो जैक को हटाना और फोनों में चार्जर न देना भी Samsung ने Apple के बाद ही किया है।

Δ