अब तक Samsung की ये Smart TV Plus सर्विस Samsung TV और स्मार्टफोनों तक ही सीमित थी, लेकिन अब इसके वेब वर्शन के साथ आप इसे किसी भी डिवाइस पर इंटरनेट द्वारा चला सकते हैं। अब जब ज़्यादातर लोगों लोगों का रुझान स्ट्रीमिंग सर्विस देने वाली ऐप्स की तरफ है, तो ऐसे में Samsung की ये नयी सर्विस अच्छे कंटेंट के साथ लोगों को पसंद आ सकती है। अब तक ये केवल सैमसंग के ग्राहकों के लिए थी, लेकिन अब इसे कोई भी इंटरनेट सेवा के साथ इस्तेमाल कर सकता है। Samsung की TV Plus को 2016 में लॉन्च किया गया था और तब से ये Samsung की स्मार्ट टीवी पर उपलब्ध है। लेकिन अब जब ये Samsung के अलावा अतिरिक्त डिवाइसों जैसे कोई भी स्मार्ट टीवी या स्मार्टफोन पर उपलब्ध होगी तो इसकी टक्कर सीधे Netflix, Apple TV, Prime Videos जैसी स्ट्रीमिंग ऐप्स के साथ होगी जिन पर बेहिसाब बेहतरीन कंटेंट विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध है। इस सेवा को Samsung ने बिना किसी घोषणा या लॉन्च इवेंट के उपलब्ध कराया है। अब Samsung की ये Smart TV Plus स्ट्रीमिंग सर्विस केवल सैमसंग के ग्राहकों के लिए नहीं है। ये अब उन प्रचलित ऐप्स या सर्विसों की तरह है जो हर किसी के मनोरंजन के लिए इंटरनेट पर उपलब्ध होगी। हालांकि इसकी टक्कर लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुकी सेवाओं के साथ है जिन पर आपकी पसंद का कंटेंट पहले से उपलब्ध है। लेकिन आप इसे नहीं भूल सकते कि Samsung आपको ये सेवा मुफ्त में दे रहा है।

Δ