ये पढ़ें: Realme GT 2 Pro के लॉन्च से पहले ही स्पेसिफिकेशन लीक

Moto Edge X30 कीमतें और उपलब्धता

Moto Edge X30 में कंपनी ने तीन स्टोरेज वैरिएंट लॉन्च किये हैं। लेकिन यहां एक बात ये ख़ास है कि हाई-एन्ड वैरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल में कंपनी ने पंच-होल नहीं, बल्कि अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा भी दिया है और इस मॉडल की कीमत RMB 3399 (लगभग 40,000 रूपए) है। इसके अलावा बेस वैरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा जिसकी कीमत RMB 2999 (लगभग 35,500 रूपए) है और 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल मेमोरी वाले मॉडल को आप RMB 3199 (लगभग 38,000 रूपए) में खरीद सकते हैं। ये पढ़ें: ये हैं Snapdragon 8 Gen 1 फ्लैगशिप चिपसेट के साथ आने वाले फ़ोन; आपको है किसका इंतज़ार ?

Moto Edge X30 स्पेसिफिकेशन

Moto Edge X30 में आपको नया ओक्टा कोर फ्लैगशिप चिपसेट दिया गया है जो Samsung की 4nm फेब्रिकेशन प्रोसेस तकनीक पर आधारित है और इसमें ARM v9 आर्किटेक्चर का इस्तेमाल हुआ है। इस नए फ्लैगशिप चिपसेट के अलावा Adreno 730 GPU, UFS 3.1 स्टोरेज और LPDDR5 रैम भी हैं, जो परफॉरमेंस को और स्मूथ करने में मदद करेंगी। इसके अलावा सॉफ्टवेयर में यहां आपको लेटेस्ट Android 12 दिया गया है, जिसके ऊपर आपको MyUI 3.0 स्किन मिलती है। इस स्मार्टफोन में 6.7-इंच की फुल एचडी+ अमोलेड डिस्प्ले मौजूद है। साथ ही 144HZ रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट भी इसमें दिया गया है। ये पढ़ें: Reliance Jio के Disney Hotstar सब्सक्रिप्शन वाले प्रीपेड प्लानों की कीमतें बढ़ी; नयी कीमतें बढ़ा देंगी आपका पारा कैमरा की बात करें तो, Moto Edge X30 में सेल्फी के लिए सामने की तरफ 60MP का कैमरा दिया गया है। वहीँ रियर पैनल पर पर आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें मुख्य 50 मेगापिक्सल सेंसर के अलावा 50 मेगापिक्सल का सेकेंडरी अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक 2MP का मैक्रो लेंस भी शामिल हैं। इसके अलावा फ़ोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी तो है, लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग 68W है, जो कि फास्टेस्ट तो नहीं कही जा सकती। इसके अलावा फ़ोन में आपको 5G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5, USB Type-C पोर्ट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

Δ