तो चलिए, एक बार इन दोनों चिप्सेटों के फ़ीचरों पर नज़र डालते हैं कि ये आखिर पेपर पर कितने अलग हैं और कौन सा बेहतर है।

Samsung Exynos 2200 स्पेसिफिकेशन

जैसे कि हम बता चुके हैं, Exynos 2200 एक 4nm Samsung EUV प्रोसेस पर आधारित है। इसमें एक मुख्य फ्लैगशिप Cortex-X2 कोर है, तीन Cortex-A710 परफॉरमेंस कोर और चार Cortex-A510 पावर एफिशिएंसी कोर मौजूद हैं। हालांकि कंपनी ने अभी इनकी क्लॉक स्पीड नहीं बतायी है, लेकिन अगर अफवाहों की मानें तो, X2 कोर की स्पीड 2.8GHz, A710 कोर की स्पीड 2.52GHz, और आखिर में चार A510 कोर की स्पीड 1.82GHz हो सकती है। ये चिपसेट नए और बेहतर Xclipse 920 GPU के साथ आएगा, जिसमें X अक्षर Samsung के Exynos के लिए है और बाद में शब्द ‘eclipse’ है। ALSO READ: Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 vs Google Tensor: Which is better? इस अतरंगी नाम के अलावा, सबसे अच्छी बात यही है कि कंपनी ने इसे AMD के साथ मिलकर तैयार की है और ये उनके RDNA 2 आर्किटेक्चर पर बेस्ड है। इससे पहले Samsung के चिपसेटों में Arm के Mali GPU आते थे। वैसे इस GPU में आपको रे ट्रेसिंग (Ray Tracing) और वेरिएबल रेट शेडिंग (variable rate shading (VRS)) जैसे फ़ीचर भी स्मार्टफोनों के लिए मिलते हैं। इस GPU के साथ आपको रियल लाइटिंग इफ़ेक्ट के साथ, पहले से और बेहतर ग्राफ़िक्स भी मिलेंगे। इस GPU के साथ कंपनी का उद्देश्य ये भी है कि गेम डेवलपर ग्राफ़िक्स और फ्रेम रेट को लेकर और अच्छे कंट्रोल दे सकें। “AMD के RDNA 2 ग्राफ़िक्स आर्किटेक्चर के साथ पावर एफिशिएंसी भी बढ़ती है और कंप्यूटर, लैपटॉप व कंसोल जैसे डिवाइसों में ग्राफ़िक्स भी काफी एडवांस मिलते हैं। अब Samsung के इस Xclipse GPU के साथ आपको AMD RDNA ग्राफ़िक्स स्मार्टफोन में भी देखने को मिलेंगे।” ऐसा AMD के रेडों टेक्नोलॉजीज़ ग्रुप के सीनियर वाईस प्रेजिडेंट का कहना है। “हम चाहते हैं कि मोबाइल फ़ोन के ग्राहकों को जल्दी-से हमारी टेक्नोलॉजी की साझेदारी द्वारा तैयार इस चिपसेट के साथ अच्छे गेमिंग का अनुभव हो।” लेकिन Exynos 2200 में आपको सिर्फ GPU, APU के अलावा, एक अपग्रेडेड NPU (प्रेडेसर से दोगुना बेहतर) और ISP (200MP, 8K@30fps वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ), 4K रेज़ॉल्यूशन पर 120 Hz और QHD+ रेज़ॉल्यूशन के साथ 144 Hz डिस्प्ले सपोर्ट, LPDDR5 RAM, और UFS 3.1 स्टोरेज सपोर्ट भी मिलता है।

Exynos 2200 vs Snapdragon 8 Gen 1 की तुलना (comparison)

Δ