Tata Neu का प्रोमोशन कंपनी ने काफी जमकर किया है। इस ऐप को IPL मैचों के दौरान भी प्रमोट किया जा रहा है। आइये जानते हैं कि इस ऐप से आपको क्या सेवाएं मिलने वाली हैं। ये पढ़ें: Realme 9 4G रिव्यु: एक अच्छा किफ़ायती, लेकिन 4G फ़ोन

क्या है Tata Neu ऐप ?

Tata Neu कंपनी की एक सुपर ऐप (Super app) है, जिसमें Tata Group की सभी डिजिटल सेवाएं आपको यहीं, इसी एक ऐप में आसानी से मिलेंगी। इस ऐप द्वारा आप Westside और Tata CliQ द्वारा कपड़ों, कॉस्मेटिक्स और अक्सेसरीज़ की शॉपिंग, Tata की ऑनलाइन फार्मेसी 1mg से दवाइयां, Tata की AirIndia और AirAsia हवाई-जहाज़ों की बुकिंग, Tata की ग्रोसरी ऐप BigBasket द्वारा ग्रोसरी, और Tata Pay द्वारा पानी-बिजली और टीवी कनेक्शनों के बिलों का भुगतान, Taj होटलों की बुकिंग, और Tata के Croma द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स की खरीददारी और रिचार्ज जैसी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे।
ये पढ़ें: क्या OnePlus 10 Pro वाकई एक फ़्लैगशिप एंड्राइड फ़ोन है ? Tata Neu से कुछ भी शॉपिंग या पेमेंट करने पर आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स भी मिलेंगे, जो Neu Points के रूप में दिए जायेंगे। एक Neu Point, 1 भारतीय रूपए के बराबर है, जिसे आप बाद में कहीं भी (किसी भी Tata की ऐप पर) रिडीम कर सकते हैं।

कैसे करें Tata Neu का इस्तेमाल ?

Tata ऐप को प्ले स्टोरेज से डाउनलोड करें।डाउनलोड करते ही, ये आपसे फ़ोन नंबर मांगेगा।

इसे भरने के बाद मोबाइल नंबर पर आये OTP को भरें। इसके बाद अपना नाम भरें और ऐप का होम पेज आपके सामने आ जायेगा। जहां से आप कैटेगरी चुन कर शॉपिंग कर सकते हैं।

इसमें फ़ूड ऑर्डरिंग का भी विकल्प है, लेकिन फिलहाल ये पूरी तरह से चालू नहीं हुआ है, इसमें नज़दीकी रेस्टोरेंट जुड़ने में समय लगेगा। आप आर्डर करने जायेंगे, तो ये ज़्यादातर Taj के होटल दिखायेगा, जहां से आप आर्डर कर सकते हैं। इसके अलावा सब कुछ शुरू हो गया है। तो आप फ्लाइट टिकट बुक करने से लेकर सब्जियां खरीदने तक के लिए Tata Neu का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये पढ़ें: Realme GT 2 Pro प्रीमियम फ़ोन के साथ बजट फ़ोन Realme 9 4G ने ली भारत में ज़बरदस्त एंट्री, ये हैं कीमतें

Δ