NPCI International payments, जो कि NPCI की ही एक इकाई है। इसके साथ अब बिज़नेस में भी बढ़ोतरी मिलेगी और जो भी भारतीय व्यापारी या मुसाफिर यूरोप जाते हैं, आसानी से RuPay और UPI का इस्तेमाल कर पाएंगे।

पूरे यूरोप में चलेगा UPI

NPCI इंटरनेशनल ने Worldline के साथ मिलकर बयान दिया है कि, “UPI का इस्तेमाल करने वाला कोई भी उपयोगकर्ता अब Worldline QR के द्वारा भी UPI के ज़रिये पैसे भेज सकता है या किसी से मंगवा सकता है। इससे साफ़ ज़ाहिर होता है कि धीरे-धीरे भारत सभी के लिए एक महत्वपूर्ण बाज़ार बनता जा रहा है।

Jio 5G: किन स्मार्टफोनों में मिलेगा नेटवर्क, कब होगा आपके शहर में शुरू, जानें True 5G Network से जुड़े सभी सवाल जवाबFlipkart Diwali Sale 2022 आज से शुरू; इन स्मार्टफोनों पर मिल रहा 10,000 रूपए से ज़्यादा का डिस्काउंटबढ़ने वाली है Jio और Airtel की मुश्किलें, Adani Group को मिला फुल फ्लेज टेलीकॉम लाइसेंस

NPCI का कहना है कि UPI द्वारा अभी 38.74 बिलियन ट्रांसैक्शन हुए हैं और ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है। अंदेशा है कि आने वाले 5 सालों में ये कई गुना बढ़ने वाले हैं और इस समय भी UPI दुनिया में काफी बेहतर और ज़्यादा इस्तेमाल की जाने वाली पेमेंट सिस्टम है। RuPay कार्डों का इस्तेमाल भी अब काफी बढ़ रहा है। इसके द्वारा भी हाल ही में 1.3 बिलियन ट्रांसैक्शन किये गए हैं। इन डिजिटल पेमेंट सर्विसों के साथ भारत की अर्थव्यवस्था का और भी विकास संभव है।

Δ