Vivo की Watch 2 को चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर कंपनी के आधिकारिक अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। यहां कंपनी ने ये भी बताया कि इस वॉच में एक सेकेंडरी प्रोसेसर होगा, जो इस स्मार्टवॉच की बैटरी की परफॉरमेंस को और बेहतर बनाने के लिए दिया गया है। ये पढ़ें: Vi ने लॉन्च किये नए प्रीपेड प्लान; Vi के उपयोगकर्ताओं के ख़ास ख़बर Vivo Watch 2 के टीज़र में ये बात साफ़ हो जाती है कि स्मार्टफोन से कनेक्ट करके, मोबाइल डाटा, कॉलिंग और स्पोर्ट्स और हेल्थ ट्रैकर के लगातार इस्तेमाल करने पर, इसकी बैटरी 7 दिनों तक चलती है। और अगर आप सिर्फ इसे स्मार्टफोन से कनेक्ट करके रखते हैं, तो बैटरी 14 दिनों तक चलती है। आप नीचे वो क्लिक्स देख सकते हैं जो Vivo ने शेयर किये हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, Vivo Watch 2 में डायल गोल है, जिसमें OLED डिस्प्ले है और ये दो रंगों में उपलब्ध है- काला और सिल्वर। साथ ही इसके दो साइज़ लॉन्च किये जायेंगे, जिनमें 42mm और 46mm आएंगे। वॉच का डिज़ाइन प्रीमियम और सादा है, जिसमें आपको साइड में दो बटन मिलते हैं। स्ट्रैप्स के लिए कंपनी ने कुछ कहा नहीं है, लेकिन विभिन्न रंगों में बैंड्स के आने के आसार हैं। इन सबके अलावा इस स्मार्टवॉच में हार्ट रेट ट्रैकर, GPS, और स्टेप काउंटर आएंगे, ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं। इस स्मार्टवॉच में 515mAh की बैटरी आ सकती है। कीमतों का अभी पता नहीं है, लेकिन इसके प्रेडेसर की कीमत भारत में 16,990 रूपए है, तो इस नयी स्मार्टवॉच की कीमत इससे थोड़ी ऊपर ही जा सकती है।

क्या Vivo Watch 2 में e-SIM पर आधारित SMS सुविधा है?

ये पढ़ें: OnePlus 10 Pro जनवरी में हो सकता है लॉन्च; लीक हुए स्पेसिफिकेशन आपको कर सकते हैं हैरान हमने पहले भी रिपोर्ट किया है कि Watch 2 ऐसी पहली स्मार्टवॉच होगी जिसमें e-SIM आधारित SMS की सुविधा होगी। इस फ़ीचर का आना लगभग इसीलिए तय है, क्योंकि कंपनी ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में 3 बड़े चीनी टेलीकॉम ऑपरेटर के साथ पार्टनरशिप की भी घोषणा की है। e-SIM फ़ंक्शनैलिटी का मतलब है कि आप इस स्मार्टवॉच को ब्लूटूथ द्वारा फ़ोन या अन्य किसी डिवाइस से कनेक्ट किये बिना भी, आप इससे SMS द्वारा किसी से भी कम्यूनिकेट यानि वार्तालाप कर सकते हैं। इन 3 टेलीकॉम ऑपरेटरों के साथ ये फ़ीचर स्मार्टवाच में मुमकिन हो पायेगा। बाकी की Vivo की Watch 2 से सम्बंधित जानकारी आपको 22 दिसंबर को यहीं Smartprix पर मिल जाएगी।

Δ