फिलहाल Smartprix के इस Vivo X70 Pro+ रिव्यु यूनिट को हम पिछले कुछ दिनों से रोज़ इस्तेमाल कर रहे हैं। तो आइये बढ़ते हैं अपने डिटेल रिव्यु की तरफ। कंटेंट:

Vivo X70 Pro+ स्पेसिफिकेशन और कीमतें

डायमेंशन और वज़न: 164.5 x 75.2 x 8.9 mm; 209 ग्राम gडिस्प्ले: 6.78-inch, 1440 x 3200 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन, 10-बिट, HDR10+, 500 निट्स (साधारण), 1000 निट्स (HBM), 1500 निट्स (पीक), 120Hz LTPO AMOLED, 300Hz टच सैंपलिंग रेट प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 888+GPU: Adreno 660रैम: 12GB LPDDR5 (4GB तक vRAM)स्टोरेज: 256GB UFS 3.1; माइक्रो एसडी स्लॉट नहीं है रियर कैमरे: 50MP+ 8MP पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो 5x ऑप्टिकल ज़ूम + 12MP टेलीफ़ोटो 2x ऑप्टिकल ज़ूम + 48MP 114˚ अल्ट्रा वाइड गिम्बल, Zeiss ऑप्टिक्स, Zeiss T* लेंस कोटिंग, OIS, 8K30fps तक रिकॉर्डिंग फ्रंट कैमरा: 32MP कैमरा; 4K30fps तक रिकॉर्डिंग बैटरी: 4500mAh बैटरी, 55W फ़ास्ट चार्जिंग; 50W वायरलेस चार्जिंग ओएस: Android 11 के साथ FunTouch OS 12अतिरिक्त फीचर: ड्यूल स्टीरियो स्पीकर, 2 माइक्रोफोन, अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल-बैंड WiFi 6, GPS, ब्लूटूथ 5.2, 5G+5G, NFC, इंफ्रारेड पोर्ट, USB Type-C पोर्ट, लीनियर मोटर वाइब्रेशन Vivo X70 Pro+ की भारत में कीमत: ₹79,990

Vivo X70 Pro+ अनबॉक्सिंग

बाकी स्मार्टफोनों के मुकाबले हमें इस प्रीमियम फ़ोन के बॉक्स में काफी कुछ नज़र आया। काले रंग के बॉक्स में ये आया है, जिसे खोलने पर आपको ये सब चीज़ें मिलती है:

स्मार्टफोन 66W अडैप्टर Type-C केबल हेडसेट इयरफ़ोन जैक अडैप्टर SIM इजेक्टर फ़ोन का केस स्क्रीन गार्ड (फ़ोन की स्क्रीन पर पहले से लगा हुआ है)क्विक स्टार्ट गाइड वारंटी कार्ड

X70 Pro+ को सिर्फ एक Enigma Black (काले) रंग में भारत में लाया गया है ,पिछली तरफ सैटिन फिनिश मिलती है। हाथ में पकड़ने पर ये काफी स्मूथ महसूस होता है और उँगलियों के निशान या गंदगी भी इस पर जल्दी से नहीं लगती है। पिछली तरफ नीचे Vivo का लोगो भी है और एक बड़ा और बेहतर कैमरा मॉड्यूल भी। हालांकि कैमरा मॉड्यूल का आधा ही भाग है जिस पर कैमरा बम्प है, जबकि बाकी आधा खाली और काफी चमकदार है। हमें लगता है कि ऐसा स्टाइल के लिए ही किया गया होगा। वैसे ये आँखों को एक बार के लिए आकर्षित भी करता है। लेकिन ये आधा भाग उँगलियों के लिए चुंबक का काम भी करता है। अब उँगलियों के निशान की बात की है तो यहां बायोमेट्रिक सुरक्षा के लिए – फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक दोनों ही हैं, दोनों आगे की तरफ ही हैं और काफी तेज़ी से काम करते हैं। फ़ोन जब फ्लैट सरफेस पर रखा हो तो, इसमें फिंगरप्रिंट आसानी से और ज्यादा तेज़ी से स्कैन होता है, स्वाइप और स्क्रॉल करने पर भी फ़ोन तारीफ़-ए-काबिल होता है। लेकिन इसका कारण भी वही कैमरा मॉड्यूल ही है। इसमें फ्रंट और रियर पार्ट को जोड़े रखने का काम एल्युमिनियम फ्रेम ने किया है। दोनों साइडों पर एक कर्व भी है, जिसके कारण ये पकड़ने में आरामदायक लगता है। लेकिन वहीँ इस डिवाइस को एक हाथ से पकड़ना थोड़ा मुश्किल रहा है, क्योंकि यहां डिस्प्ले भी काफी बड़ी है और बॉडी बहुत स्मूथ है, जिसके कारण ये कई बार हाथ से फिसल भी सकता है। एक बात अच्छी है कि फ़ोन के बड़े आकार के बाद भी वॉल्यूम बटन और पावर बटन तक आसानी से हाथ पहुँचते हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर भी पहुँच में बना ही रहता है। वैसे ये दोनों बटन दायीं तरफ हैं, जबकि बायीं साइड खाली है। सिम कार्ड स्लॉट, USB Type-C पोर्ट, माइक्रोफोन और स्पीकर ग्रिल, चारों यहां निचले एज पर हैं। ऊपर की तरफ इयरपीस, कॉल के समय अपना काम करने के बाद, स्टीरियो स्पीकर के तौर पर भी काम आता है। साथ ही ऊपर एक और माइक्रोफोन और इंफ्रारेड पोर्ट भी शामिल है।
इनमें से कई पोर्ट और होल सील हैं और इसीलिए ये फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, यानि की वॉटर और डस्ट प्रूफ है। कुल मिलाकर फ़ोन का डिज़ाइन काफी लुभावना है। आइये अब आगे की तरफ यानि की डिस्प्ले की ओर बढ़ते हैं – Vivo X70 Pro+ में आने वाली बड़ी और सुन्दर 6.78-इंच की डिस्प्ले, इसे और भी ज़्यादा निखारती है। ये यहां 2K पिक्सेल और 1.07 बिलियन रंगों के साथ दी गयी है। डिफ़ॉल्ट में ये Full HD+ रेज़ॉल्यूशन पर सेट रहती है, लेकिन आप इसे इसकी पूरी क्षमता यानि कि QHD+ रेज़ॉल्यूशन के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसी तरह अडैप्टिव रिफ्रेश रेट को भी 120Hz तक कहीं भी सेट किया जा सकता है। इस फ़ोन में Samsung E5 LTPO AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल हुआ है जो यहां कंटेंट के अनुसार रिफ्रेश रेट को 10Hz से 120Hz के बीच में बदलती रहती है। वेरिएबल रिफ्रेश रेट होने के कारण आपको यहां, जहां ज़रुरत है वहाँ स्मूथ एनीमेशन भी मिलता है और जहां आप बुक रीडिंग जैसा कोई काम कर रहे हैं, वहाँ ये स्वत: ही रिफ्रेश रेट को कम करके बैटरी को भी बचाती है। दोनों ही सूरतों में ये अच्छी चीज़ है। अब डिस्प्ले की सेटिंग्स में क्या है, वो जानते हैं – यहां आप DCI-P3, sRGB या जैसे चाहे कलर टेम्परेचर चुन सकते हैं। आप अपने अनुसार रिफ्रेश रेट और रेज़ॉल्यूशन भी सेट कर सकते हैं। इसके अलावा आप डार्क मोड (Dark Mode), आई प्रोटेक्शन, ऑटो ब्राइटनेस (जो सही काम करता है), जैसी कई सेटिंग्स भी डिस्प्ले को अपने अनुरूप रखने के लिए सेट कर सकते हैं। विज़ुअल से हटकर अब ऑडियो पर आएं तो, यहां हमें अपग्रेडेड दो स्पीकर मिलते हैं, जिनमें से एक इयरपीस है। लेकिन परिणाम यहां वैसा नहीं है, जैसा आप एक फ्लैगशिप फ़ोन से उम्मीद करते हैं, लेकिन फिर भी अच्छा कहा जा सकता है। वायर वाले इयरफ़ोन के साथ भी अनुभव कुछ ऐसा ही है। लेकिन यहां 3.5mm ऑडियो जैक नहीं है, बल्कि USB Type-C ऑडियो इसमें दिया गया है। बॉक्स में आपको USB-C इयरफ़ोन भी साथ में दिया गया है और साथ में कनेक्टर भी है, जिसके साथ आप अपना पुराना और भरोसेमंद इयरफ़ोन भी इसमें प्लग कर सकते हैं। साथ आने वाले USB-C इयरफ़ोन की साउंड क्वालिटी भी काम चलाने लायक है और इसकी बिल्ड क्वालिटी भी एवरेज है। लेकिन अच्छी चीज़ ये है कि यहां साथ में आपको ये दिया गया है, जबकि आजकल ज़्यादातर फ़ोन बॉक्स में ये गायब ही होता है।
Vivo X70 Pro+ में ब्लूटूथ 5.2 और aptX HD, aptX अडैप्टिव, LDAC जैसे कोडेक का भी सपोर्ट मिलता है। हमने फ़ोन को ब्लूटूथ द्वारा Realme Buds Wireless 2 Pro के साथ कनेक्ट करके सुना तो कनेक्शन स्थिर था और साउंड भी। WiFi 6 की बात करें तो, स्पीड टेस्ट के परिणाम भी सही रहे। लेकिन जबकि ये ड्यूल बैंड के साथ आता है, कई बार ये 2.4GHz कनेक्शन पर चल रहा होता था और हमें इसे मैन्युअली 5.0 GHz चैनल पर स्विच करना पड़ा। अगर Wi-Fi नहीं तो, आप ड्यूल 4G VoLTE को भी कॉल, मैसेज और डाटा के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आगे बढ़ते हैं, यहां आपको NFC, GPS, और भविष्य के लिए 5G का भी सपोर्ट मिलता है। दोनों SIM में 5G बैंडों का सपोर्ट है (n1, n3, n5, n8, n28, n38, n40, n41, n77, और n78). Vivo X70 Pro+ में एक इंफ्रारेड पोर्ट (infrared port) भी है, जिसके द्वारा, आप इस तकनीक के साथ आने वाले बाकी स्मार्ट डिवाइसों को भी इसी फ़ोन से कंट्रोल कर सकते हैं।
और फ़ोन कॉल की बात करें तो, ड्यूल माइक सेटअप और Wi-Fi कॉलिंग के लिए VoWiFi के साथ हमारा अनुभव अच्छा ही रहा है। Vivo X70 Pro+ भारत में Snapdragon 888+ के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है। ये एक 5nm प्रोसेस पर आधारित चिप है जिसमें 8 कोर हैं, जो ट्राई-क्लस्टर पैटर्न के साथ दिए गए हैं। इनमें एक मुख्य ARM Cortex X1 कोर, तीन Cortex A78 परफॉरमेंस कोर और चार Cortex A55 एफिशिएंसी कोर शामिल हैं। इस चिपसेट के हाई-परफॉरमेंस कोर की स्पीड, इसके प्रेडेसर से बेहतर है, जो कि 3.0 GHz तक है। ये Snapdragon 888 चिपसेट के मुख्य कोर के मुकाबले 5% ज़्यादा तेज़ क्लॉक स्पीड है, हालांकि बहुत ज़्यादा नहीं है, लेकिन कहते हैं न! कुछ नहीं से कुछ बेहतर है। इसी तरह न्यूरल परफॉरमेंस में भी नए 6th जनरेशन Hexagon 780 AI इंजन के साथ 20% बेहतर परफॉरमेंस मिलती है। वैसे इसके वास्तविक परफॉरमेंस की चर्चा से पहले जान लेते हैं कि सिंथेटिक टेस्ट में इसका प्रदर्शन कैसा रहा – एक ज़्यादा क्लॉक स्पीड के साथ आने वाले हाई-परफॉरमेंस कोर का मतलब है अच्छी परफॉरमेंस, लेकिन साथ ही इसका एक और मतलब है कि बैटरी की ज़्यादा खपत और फ़ोन के तापमान का बढ़ना। ऊपर दिए गए X70 Pro+ के टेस्ट के परिणामों में CPU की परफॉरमेंस काफी अच्छी नज़र आयी। GPU (Adreno 660) के परिणाम भी हमारी उम्मीद के अनुसार ही दिखे और कुल मिलाकर हमें एक अच्छी परफॉरमेंस मिली। हालाँकि यहां आपको हाई-परफॉरमेंस के प्रभाव देखने को मिलेंगे जैसे कि फ़ोन का हैवी यूसेज (बहुत अधिक इस्तेमाल) के बाद गर्म होना, लेकिन फिर भी इस कीमत पर बाकी जो फ़ोन बाज़ार में उपलब्ध हैं, इसके स्कोर उनसे बेहतर हैं।
Vivo X70 Pro+ में 12GB की LPDDR5 RAM और 256GB की UFS 3.1 स्टोरेज दी गयी है। एंड्रोबेंच स्कोर और वास्तविक दिन में इस्तेमाल के दौरान आप मल्टी-टास्किंग, ऐप्स को खोलना, सिस्टम बूट, मेमोरी रिटेंशन, इत्यादि कार्यों में इसकी तेज़ परफॉरमेंस को देख पाएंगे। लेकिन अगर फिर भी आपको कहीं ऐसा लगे कि ये रैम आपके लिए काफी नहीं है, तो आप स्टोरेज मेमोरी के 4GB को vRAM के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। ये वर्चुअल रैम आपके उन कामों को संभालेगा जिनमें ज़्यादा लोड लेने की आवश्यकता नहीं है, जबकि मुख्य 12GB की रैम फ़ोन में हो रहे मुश्किल कार्यों या जिनमें ज़्यादा हैवी परफॉरमेंस चाहिए, उन्हें देखेगी। अब, 120Hz रिफ्रेश रेट और 300Hz का टच सैंपलिंग रेट भी यहां इस तेज़ परफॉरमेंस में अपनी भूमिका अदा करते हैं। आप यहां एनीमेशन के बोटलोड, जो अपने-आप ऑन हो जाता है, के टॉगल को ऑफ या बंद कर सकते हैं। हमने यहां परफॉरमेंस को और बेहतर करने के उद्देश्य से डेवलपर विकल्प में जाकर एनीमेशन को 0.5x तक और धीमा कर दिया। सॉफ्टवेयर की बात करें तो, इस फ़ोन में Funtouch OS 12 है, जो Android 11 पर आधारित है, और ये एक अच्छी स्किन है, लेकिन यहां आपसे कई फीचरों के लिए काफी सारी प्राइवेसी परमिशन मांगी जाती हैं। एनीमेशन के अलावा यहां स्क्रीन रिकॉर्डर (screen recorder), वन-हैंडेड मोड (one-handed mode), फ़ोन क्लोन (phone clone), होमस्क्रीन से दायीं तरफ स्वाइप करने पर गूगल डिस्कवर (Google Discover) पेज, ईज़ी टच, स्क्रीनशॉट टूलकिट, स्प्लिट स्क्रीन, इत्यादि फ़ीचर भी मिलते हैं। काश! यहां Realme UI जैसे थीम के विकल्प और होते। वैसे यहां अल्ट्रा गेम मोड (Ultra Game Mode) भी है, जो ढेरों फ़ीचरों से भरा है जैसे कि E-sports मोड, ईगल आई एनहैंसमेंट (Eagle Eye Enhancement), गेम फ्रेम इन्टरपोलेशन (Game Frame interpolation), 4D गेम वाइब्रेशन (4D Game Vibration), साउंड इफ़ेक्ट (Sound Effects), इत्यादि। लेकिन और बेहतर होता, अगर यहां FPS मीटर भी मिलता, जैसे कि Realme UI में मिलता है। आप BGMI को अल्ट्रा एचडी (Ultra HD) ग्राफ़िक्स और अल्ट्रा FPS के साथ और COD Mobile को वैरी हाई (very high) क्वालिटी ग्राफ़िक्स और मैक्स (Max) फ्रेम रेट के साथ खेल सकते हैं। BGMI (Battlegrounds Mobile India) को आधे घंटे खेलने के बाद, इस फ़ोन की बैटरी 7 प्रतिशत कम हुई और तापमान 4.6% तक बढ़ गया। तो कुल मिलाकर, हमारे लिए Vivo X70 Pro+ को इन कुछ दिनों में इस्तेमाल करना मज़ेदार रहा। और हमारे इस अनुभव के लिए इस फ़ोन के अंदर फिट मशीनरी का काफी योगदान है। वैसे परफॉरमेंस के बारे में तो हम बार कर चुके हैं, अब बात करते हैं कि इस स्मूथ परफॉरमेंस के दौरान बैटरी ने कैसा प्रदर्शन किया है- Vivo X70 Pro+ में 4500mAh की बैटरी है, जो PCMark Work 3.0 बैटरी लाइफ टेस्ट में 13 घंटे और 22 मिनटों तक चली। अपने रोज़मर्रा के इस्तेमाल के दौरान, हमें इस पर डिफ़ॉल्ट सेटिंग्स के साथ लगभग 5 घंटे और 38 मिनटों का स्क्रीन टाइम मिला। लेकिन जब हमने सेटिंग्स बदलकर इसे WQHD+ रेज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ इस्तेमाल किया तो स्क्रीन टाइम घटकर 3 घंटे और 59 मिनट रह गया। वैसे इन सभी मामलों के बाद, हम कह सकते हैं कि फुल चार्ज करने के बाद, ये डिवाइस लगभग पूरे दिन आपका साथ दे सकता है। और इसे दोबारा चार्ज करने के लिए, आप इसके साथ बॉक्स में आने वाले 66W अडैप्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो 55W तक जाता है और फ़ोन की बैटरी को लगभग 1 घण्टे में पूरा चार्ज कर देता है। वैसे चार्जर और साथ आने वाली केबल की बिल्ड क्वालिटी भी प्रीमियम है। Vivo X70 Pro+ में 50MP का Samsung ISOCELL GN1 सेंसर है, जो फ़ोन का मुख्य कैमरा है और बिंनिंग तकनीक के साथ 12.5 MP के शॉट क्लिक करता है। इसके साथ आपको 48MP का 114° अल्ट्रा-वाइड गिम्बल कैमरा, एक 8MP का पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो ज़ूम (5x ऑप्टिकल ज़ूम तक) और आखिर में 12MP का टेलीफ़ोटो ज़ूम लेंस मिलता है। और इसमें बाद वाला सेंसर (12MP), इसके प्रेडेसर Vivo X60 Pro+ के मुकाबले आकार में छोटा है, लेकिन अपर्चर बड़ा है। इसके अलावा इसका बाकी कैमरा सेटअप, इसके प्रेडेसर के जैसा ही है। सामने की तरफ, 32MP का सेंसर है, जो कि हमने X60 Pro में भी देखा था। साथ ही कंपनी ने Zeiss ऑप्टिक्स के साथ भी अपनी साझेदारी जारी रखी है और इस बार कुछ बेहतर करने की कोशिश भी की है। इस बार X70 सीरीज़ के स्मार्टफोनों के सभी कैमरों पर ZEISS T* कोटिंग भी है, जो लाइट की वजह से आने वाले रिफ्लेक्शन और रिफ्लेक्शन के कारण तस्वीर में आने वाले अर्टिफैक्ट (जैसे कि तस्वीर में नॉइज़, छाया का बर्न नज़र आना, इत्यादि) को कम करता है। यहां कंपनी की अपनी V1 image processing chip (इमेज प्रोसेसिंग चिप) का भी इस्तेमाल हुआ है। नीचे आप कुछ सैंपल देख सकते हैं- आप देख सकते हैं, दिन के समय में लिए गए फोटो में काफी अच्छी डिटेल और शार्पनेस है। इनमें डायनामिक रेंज और कॉन्ट्रास्ट भी काफी अच्छे हैं। रंगों की बात करें तो, Zeiss Natural mode के साथ ली गयीं तस्वीरें देखकर, हम वहीँ अटक गए। इसके साथ ली गयीं तस्वीरें काफी संतोषजनक थीं। अगर आप इंडोर यानि की घर या दफ्तर के अंदर ली गयीं तस्वीरों की बात करते हैं तो, अगर लाइटिंग अच्छी हैं, तो तसवीरें काफी अच्छी आती हैं। जैसे ही आप Zeiss मोड को ऑन करते हैं, AI enhancement अपने आप बंद हो जाता है। और इसे बंद करते ही, AI एनहांसमेंट चलने लगता है। आप कैमरा ऐप के अंदर टैप करके अपना चयन कर सकते हैं। ऐप में आपको काफी सारी चीज़ें नज़र आएँगी, तो आपको अपने अनुसार चुनने और इन्हें जानने में थोड़ा समय तो लगेगा। इसके अलावा कैमरा ऐप खोलते ही, व्यूफाइंडर में ही आप अपने अनुसार शूटिंग करने के लिए लेंस चुन सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ स्लाइड करना है और टैप करना है, बस हो गया। यहां आप 0.6x अल्ट्रावाइड, 2x ऑप्टिकल ज़ूम और 5x ऑप्टिकल ज़ूम में चुन सकते हैं। यहां जब अल्ट्रा-वाइड के लिए आप 1x से स्विच करते हैं, तो एज करेक्शन, रंगों में कोई बदलाव या कोई अन्य कमी हमें नहीं दिखी। अल्ट्रा-वाइड शॉट लेने पर पूरे फ्रेम में आपको संतोषजनक डिटेल मिल पाती हैं। Zeiss के दावों के बाद भी, एक बार ऐसा हुआ कि तस्वीर में हमें घोस्टिंग देखने को मिली, लेकिन ये सिर्फ एक ही बार हुआ है। इसके अलावा यहां 2x ऑप्टिकल ज़ूम लेंस है और उससे भी ज़्यादा लम्बी दूरी से फोटो लेने के लिए 5x ऑप्टिकल ज़ूम का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो कि पेरिस्कोप लेंस पर आधारित है। जैसे कि आप देख सकते हैं, सेंसर अलग हैं, तो क्वालिटी के एक जैसे होने की अपेक्षा न करें। हालांकि मैग्निफाईड शॉट काफी शार्प हैं और अच्छी डिटेल के साथ नज़र आते हैं। Vivo ने यहां एक और अच्छा काम किया है, वो है मैक्रो के लिए भी अल्ट्रा-वाइड का इस्तेमाल करना। हमें यहां इसके परिणाम काफी पसंद आये। उम्मीद करते हैं कि आपको भी ये पसंद आएंगे। एक और दिलचस्प बात ये है कि कैमरा ऐप खोलते ही, आपके सब्जेक्ट की प्रोक्सिमिटी के आधार पर मैक्रो मोड अपने आप खुल जाता है। अगर ये आपको सही न लगे तो, आप इसे मैन्युअल पर भी सेट कर सकते हैं। अब बात करते हैं इंसानों की, Vivo X70 Pro+ कैमरों में जो पोर्ट्रेट मिलता है, वो वाकई काबिल-ए-तारीफ़ है, जिसमें आपको प्रॉपर एज डिटेक्शन और काफी बेहतरीन बोकेह इफ़ेक्ट मिलते हैं। यहां आपको स्टाइल सेक्शन में एक नहीं बल्कि कई Zeiss के ट्यून किये हुए इफ़ेक्ट और कुछ Vivo के इफ़ेक्ट भी मिलते हैं। इनमें से कुछ आपको काफी फंकी लगेंगे और कुछ शायद आपकी पसंद के हों यहां। आप पोर्ट्रेट मोड में भी तस्वीरें 2x और 5x ज़ूम के साथ ले सकते हैं। सेल्फी की बात करें तो, कई बार गलत जगहों पर ब्लर हो जाता है जैसे कि हमारे केस में हेयर फॉलिकल्स और दाढ़ी (बियर्ड), इत्यादि। लेकिन जहां आपको लगता है कि लाइट कम हो रही है, हम कहेंगे कि आप वहाँ सेल्फी हो या रियर कैमरा से लेने वाली तस्वीर, अच्छे परिणामों के लिए, नाइट मोड का इस्तेमाल करें। हमने जहां ऐसा नहीं किया, वहाँ कई तस्वीरों में चेहरे के टोन काफी गलत हुए। आप देख सकते हैं कि ऊपर दी गयी तस्वीरों में, बायीं तरफ वाले व्यक्ति का चेहरा ओवरएक्सपोज़्ड है। दिन ढलने वाले कुछ घंटों और रात के समय में नाइट मोड को प्राथमिकता देना सही है। ये जल्दी क्लिक होता है, पैमाइश सही होती है और डिटेल और शार्पनेस भी अच्छी मिलती है। लेकिन नाइट मोड की तस्वीरों में आपको लेंस की वो चमक नहीं दिखती जो दिखनी चाहिए। कलर टेम्परेचर में जो कमी आपको नाइट मोड में दिखती है, वो यहाँ ज़ूम, सुपर-वाइड शॉट में नहीं है और मुख्य कैमरा तो यहां बेहतर करता ही है। अल्ट्रा-वाइड क्लिक में यहां आपको डिटेल कम नज़र आएँगी और ये अच्छा नहीं लगता है। यहां नाइट और नार्मल दोनों पोर्ट्रेट में आपको HD मोड मिलता है। रात के समय में, आप सुपरमून (Supermoon), एस्ट्रो (Astro), लॉन्ग एक्सपोज़र, और डबल एक्सपोज़र शॉट्स जैसे इफेक्ट्स के साथ भी शूट कर सकते हैं। और यहां आपको गिम्बल मोड तो मिलता ही है, जिसके साथ आप काफी ज़बरदस्त शॉट भी ले सकते हैं। कैमरा ऐप में फुल 50MP हाई-रेज़ॉल्यूशन मोड भी है, गूगल लेंस इंटीग्रेशन, प्रो मोड, और कुछ ट्रिक जैसे कि पैनोरमा, स्लो-मो, टाइम-लैप्स, एआर स्टीकर, इत्यादि भी इसमें शामिल हैं। वीडियो की बात करें तो, आप 8K30 fps पर मुख्य कैमरा के साथ शूट कर सकते हैं। लेकिन अगर फाइल साइज़ और क्वालिटी दोनों को महत्व दें, तो 4k60 fps हमें ज़्यादा सही लगा। वैसे सभी लेंसों में यहां OIS का सपोर्ट भी है। इसी के साथ यहां अल्ट्रा-वाइड कैमरे से, गिम्बल और चौड़े फील्ड ऑफ़ व्यू (FoV) के साथ काफी अच्छी वीडियो बनायी जा सकती हैं जिसमें शेक न हों। इसीलिए ये यहां एक ऐसा फ़ीचर है जिसे कंपनी ने हाईलाइट किया है। बाहर की तरफ से पैनल को देखेंगे तो गिम्बल लेंस को इस्तेमाल के दौरान हिलते-डुलते भी देख सकते हैं। हालांकि ये उतना ठहराव नहीं देता, जितना कि एक वास्तविक गिम्बल, फिर भी ये आपको क्रिएटिव और बेहतर वीडियो बनाने का अवसर देता है। वैसे इतने समय इस्तेमाल करने के बाद, Vivo X70 Pro+ के कैमरों के परिणामों से हम खुश हैं। हमें पिछले काफी समय से किसी भी स्मार्टफोन को इस्तेमाल करने में इतना मज़ा नहीं आया, जितना इसके साथ। Vivo ने X70 Pro+ इतने अच्छे से बनाया है, कि इसमें खामी ढूंढना मुश्किल हो गया। इसके मुख्य स्पेसिफिकेशनों जैसे कि प्रोसेसर, डिज़ाइन और कैमरों में तो कंपनी ने अपग्रेड किया ही है, लेकिन इसने अपने प्रेडेसर की कमियों जैसे कि ड्यूल स्टीरियो स्पीकर, IP68 रेटिंग, और हाई-स्पीड वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट को भी पूरी किया है। साथ ही इसमें दिए गए नयी LTPO डिस्प्ले तकनीक, एक इंफ्रारेड पोर्ट और Zeiss द्वारा कैमरा में कुछ नए बदलाव भी इस फ़ोन को और बेहतर बनाते हैं, और इन सबके साथ अनुभव काफी अच्छा रहा है। वैसे कुछ नयी चीज़ें और बदलाव बिल्कुल परफेक्ट तो नहीं है, क्योंकि हमने यहां लेंस फ्लेयर और तस्वीर में घोस्टिंग भी नोटिस की है, लेकिन ये सिर्फ एक बार था और ये वो कमियां हैं, जो बहुत ज़्यादा गौर करने पर ही नज़र आ सकती हैं।
तो, ये स्मार्टफोन ₹79,990 की कीमत पर उपलब्ध है। X70 Pro+ बेहद आकर्षक डिज़ाइन के साथ आया है, जो भी आप फ़ोन पर करते हैं, परफॉरमेंस काफी तेज़ है और कैमरा फिर चाहे वो रियर हो या फ्रंट, दोनों ही बेहतरीन हैं। तो, अगर आप बाज़ार में एक प्रीमियम स्मार्टफोन ढूंढने निकलें हैं, तो Vivo के इस नए फ़ोन की तरफ एक नज़र डालें, ये आपका ध्यान अपनी तरफ ज़रूर खींचेगा।

क्यों खरीदें ?

स्मूथ 120Hz स्क्रीन ड्यूल स्पीकर आकर्षक डिज़ाइन 5G सपोर्ट और बेहतर कनेक्टिविटी के विकल्प विभिन्न कैमरे वॉटर और डस्ट प्रूफ सर्टिफिकेशन बेहतरीन परफॉरमेंस USB-C इयरफ़ोन, जैक अडैप्टर और बॉक्स में चार्जर

क्यों न खरीदें?

माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट नहीं 3.5mm ऑडियो जैक नहीं

Q. क्या Vivo X70 Pro+ में डेडिकेटेड माइक्रो एसडी स्लॉट है? A. नहीं, Vivo X70 Pro+ में माइक्रो एसडी स्लॉट विकल्प नहीं है। Q. Vivo X70 Pro+ की SAR वैल्यू क्या है? A. Vivo X70 Pro+ SAR वैल्यू: 0.95 W/kg @ 1gm (Head) & 0.58 W/kg @ 1gm (Body) है।

Q. क्या Vivo X70 Pro+ में गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा (Gorilla Glass Protection) मिलती है? A. नहीं, Vivo X70 Pro+ में गोरिल्ला ग्लास नहीं है, लेकिन यहां स्क्रीन पर स्कॉट सेंसेशन प्रोटेक्शन (Schott Xensation protection) दी गयी है। Q.  Vivo X70 Pro+ में कौन-से 5G बैंड का सपोर्ट मिलता है? A. Vivo X70 Pro+ में n1, n3, n5, n8, n28, n38, n40, n41, n77, और n78 5G बैंडों का सपोर्ट है। Q. क्या Vivo X70 Pro+ ड्यूल-बैंड WiFi सपोर्ट के साथ आता है? A, हाँ. Vivo X70 Pro+ में ड्यूल-बैंड WiFi 6 (2.4GHz + 5GHz) सपोर्ट दिया गया है। Q. क्या Vivo X70 Pro+ में VoWiFi या WiFi कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है? A. हाँ, Vivo X70 Pro+ में VoWiFi सपोर्ट मौजूद है। Q. Vivo X70 Pro+ में कितने माइक्रोफोन हैं? A. Vivo X70 Pro+ में दो माइक्रोफोन हैं। Q. Vivo X70 Pro+ में कौन-सा एंड्राइड अपडेट है? A. Vivo X70 Pro+ में Android 11 सॉफ्टवेयर मिलता है। इस समय इसमें 1 अगस्त, 2021 का सिक्योरिटी अपडेट और 1 अगस्त का ही गूगल प्ले सिस्टम अपडेट है। Q. क्या Vivo X70 Pro+ में 4K60 FPS सपोर्ट है? A. Vivo X70 Pro+ द्वारा आप अधिकतम 8K30 FPS में शूट कर सकते हैं। तो हाँ, यहां आपको 4K60fps सपोर्ट मिलता है। A. Vivo X70 Pro+, DRM L1 सर्टिफिकेशन के साथ आता है और हमने यहां इन OTT एप्लीकेशनों पर HD स्ट्रीमिंग की है। Q. क्या Vivo X70 Pro+ GCam या Camera2API सपोर्ट के साथ आता है? A. Vivo X70 Pro+ में GCam के लिए Level 3 Camera2API सपोर्ट दिया गया है। Q. क्या Vivo X70 Pro+ में OIS सपोर्ट है? A. हाँ, Vivo X70 Pro+ में सभी कैमरों में OIS सपोर्ट है।

Δ