हालांकि कई बार हम नंबर save नहीं करना चाहते हैं, ऐसे में भी हमें करना पड़ जाता है। और अगर आपकी भी यही समस्या है तो समाधान हम लेकर आये हैं। कहते हैं ना अगर हम समस्या है तो समाधान भी ज़रूर होगा। अगर आप भी बिना नंबर Save किये WhatsApp पर किसी को मैसेज कैसे भेजा जाता है, जानना चाहते हैं तो फिर आइये। ये भी पढ़ें: WhatsApp multi-device फ़ीचर द्वारा इस तरह एक ही समय में चार डिवाइसों में कर सकते हैं लॉग-इन

WhatsApp पर नंबर बिना Save किये चैट करने का पहला तरीका

ये एक आसान तरीका है जो WhatsApp में ही मिलेगा और ये Android और iOS दोनों उपयोगकर्ताओं के लिए काम करेगा।

अपने स्मार्टफोन में ब्राउज़र खोलें। इस यूआरएल URL: http://wa.me/xxxxxxxxxx को भरें (यहां xxxxxxxx की जगह आपको अपने देश के कोड (+91) के साथ जिस नंबर पर आप चैट करना चाहते हैं, वो 10 अंकों वाला मोबाइल नंबर यहां लिखना है)। उदाहरण के लिए (919988776655) URL को ठीक तरह से भरने के बाद ‘Enter’ बटन दबाएं। इसके बाद ये आपको दूसरे लिंक पर ले जायेगा जहां वो नंबर दिखेगा जो आपने डाला है और इसके साथ इस नंबर पर WhatsApp मैसेज करने का विकल्प भी नज़र आएगा। इस पर क्लिक करते ही ये आपको WhatsApp’s web में ले जायेगा जहां से आप इस नंबर पर चैटिंग कर पाएंगे।

दूसरा तरीका

इस तरीके को अपनाने के लिए आपको थर्ड-पार्टी ऐप की सहायता लेनी पड़ेगी। यहां एंड्राइड और iOS उपयोगकर्ता Easy Message एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सबसे पहले Easy Message ऐप को अपने फ़ोन पर इनस्टॉल करें। इसके बाद जिस नंबर पर चैट करना चाहते हैं या जो नंबर Save नहीं है, उसे यहां भरें। इसके बाद आपके सामने ‘Start Chat in WhatsApp’ का विकल्प आएगा, उसे चुनें। ये आपको WhatsApp पर ही लेकर जायेगा।

ये भी पढ़ें: कैसे करे PC और Mac पर WhatsApp से वौइस् एंड विडियो कॉल्स

तीसरा तरीका

ये तरीका iPhone उपयोग करने वालों के लिए ही है। iPhone में Siri Shortcuts app पहले से इनस्टॉल्ड आती है। इसी एप्लीकेशन की सहायता से आप चैटिंग कर पाएंगे। आइये आपको बताते हैं, कैसे –

सबसे पहले Siri Shortcuts app को खोलें। इसमें नीचे की तरफ दायीं ओर Gallery का विकल्प मिलेगा, उसे चुनें। फिर शॉर्टकट्स को enable करें। यहां सेटिंग्स में थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Shortcuts का विकल्प मिलेगा इसमें Allow Untrusted Contact विकल्प को चुनें। आपके सामने एक लिंक आएगा उस पर क्लिक करें और shortcut को ऐप में जोड़ें। इसके बाद जिस नंबर से चैट करनी है, उसका नंबर कंट्री कोड (country code) के साथ भरें और OK दबाएं। और ये हो गया।

चौथा तरीका

iOS उपयोगकर्ताओं के लिए एक और तरीका जो फ़ोन में ही उपलब्ध है –

Settings पर जाएँ और Privacy का विकल्प चुनें। यहां Contacts के विकल्प पर जाकर WhatsApp पर कॉन्टैक्ट शेयरिंग (contact sharing with WhatsApp) के विकल्प को Disallow करें। इसके बाद Whatapp ऐप खोलें और यहां किसी का भी नंबर डालकर बिना save किये चैटिंग शुरू कर सकते हैं। लेकिन एंड्राइड फोनों में ये सुविधा नहीं है।

हालांकि एंड्राइड फ़ोन को इस्तेमाल करने वाले दूसरा तरीका अपना सकते हैं। लेकिन ये सभी एंड्राइड फोनों के साथ काम नहीं कर रहा है। आप अपने एंड्राइड फ़ोन में फ़ोन ऐप पर जाकर एक नंबर टाइप करें और उसे long press करने पर थ्री-डॉट मेनू नज़र आएगा, उसमें WhatsApp का विकल्प चुनें और चैटिंग शुरू कर सकते हैं। आपको इनमें से कौन-सा तरीका सबसे आसान लगा और क्या आप उसे अपनाने वाले हैं, हमें चैट बॉक्स में बता सकते हैं।

Δ