ये पढ़ें: 30,000 से भी कम में लॉन्च हुआ लैपटॉप Infinix INBook X2, वर्क फ्रॉम होम के लिए बन सकता है अच्छा विकल्प

Xiaomi 11T Pro को ख़रीदने के कारण

  1. डिस्प्ले – Xiaomi 11T Pro में 6.67-इंच की OLED डिस्प्ले है। साथ में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले पर एनीमेशन भी स्मूथ मिलेंगे। इसके अलावा कंपनी ने यहां 10-बिट AMOLED पैनल का इस्तेमाल किया है, जिसमें आपको 480Hz टच सैंपलिंग रेट और 1000 निट्स तक की ब्राइटनेस मिलती है। ये डिस्प्ले काफी शार्प और स्मूथ है और फ़ीचरों के अनुसार कंटेंट या मनोरंजन के लिए भी काफी सही है। इसके अलावा Netflix, Prime Video या Youtube जैसी ऐप्स द्वारा फुल एचडी में कंटेंट देखने के लिए, इस फ़ोन को Widevine L1 सर्टिफिकेशन भी प्राप्त है।
  2. हार्डवेयर- अगर आपके लिए परफॉरमेंस बहुत ज़्यादा महत्वपूर्ण है, तो हम आपको बता दें, कि Xiaomi 11T Pro में Qualcomm का पिछले साल वाला फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 888 दिया गया है और ये 5nm FinFet टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इस चिपसेट के साथ फ़ोन की परफॉरमेंस काफी स्मूथ है। फ़ोन में 12GB तक की LPDDR5 RAM और 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज दी गयी है। इसमें 13 5G बैंडों का सपोर्ट भी है।
  3. चार्जिंग सपोर्ट – Xiaomi ही वो कंपनी है, जो भारत में पहली बार 120W चार्जिंग टेक्नोलॉजी लायी है। हाल ही में कंपनी ने Xiaomi 11i Hypercharge को भारत में 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया। इसके बाद Xiaomi 11T Pro 5G में भी 120W चार्जिंग सपोर्ट है। इस टेक्नोलॉजी के साथ आप इस फ़ोन की 5000mAh की बैटरी को 20 मिनटों से भी कम में 0 से 100% तक फुल चार्ज कर पाएंगे।
  4. कैमरा – इस स्मार्टफोन के कैमरों के साथ आपको अच्छी क्वालिटी और डिटेलिंग के साथ तस्वीरें मिल सकती हैं। फ़ोन में 108MP का प्राइमरी रियर कैमरा है, जो अच्छी रंगों और डिटेल के साथ तस्वीरें क्लिक करता है। फ़ोन में पोर्ट्रेट मोड और टेलीमैक्रो कैमरा का परिणाम भी अच्छा है। इस फ़ोन का रियर कैमरा आपको इंस्टाग्राम और फेसबुक फीड के लिए अच्छे वीडियो और तस्वीरें देने में सक्षम है। वैसे इसमें आगे आपको 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है, जिससे क्लिक किये हुए फोटो भी ठीक आते हैं। इसके अलावा इसमें आपको वीडियो बनाने के लिए 50+ डायरेक्टर मोड भी मिलते हैं। ये पढ़ें: ये हैं बेहतरीन पैसा वसूल डिवाइस; नए साल पर किसी ख़ास को कर सकते हैं गिफ्ट

Xiaomi 11T Pro को ना खरीदने के कारण

  1. डिज़ाइन – स्मार्टफोन देखने में अच्छा ज़रूर है, लेकिन इस कीमत पर इसे सबसे अच्छा नहीं कहा जा सकता। साथ ही हाल ही में लॉन्च हुए Samsung Galaxy S21 FE (रिव्यु)(177 ग्राम) और OnePlus 9RT (198 ग्राम), दोनों से भारी है। इसका वज़न 205 ग्राम हैं। इसका रियर पैनल भी उँगलियों के निशानों के लिए चुम्बक का काम करता है। और कुछ ही देर में स्मूथ रियर पैनल पर आपको काफी उँगलियों के निशान दिखेंगे।
  2. गेमिंग – इस स्मार्टफोन में गेमिंग के दौरान लम्बे समय तक इस्तेमाल करने पर थ्रॉटलिंग की समस्या आती है। साथ ही ये कैमरा के आस-पास से गर्म भी होता है। हालांकि इसके अलावा परफॉरमेंस काफी स्मूथ है, लेकिन हार्ड-कोर गेमिंग फ़ोन के तौर पर खरा नहीं उतरता है।
  3. बैटरी लाइफ – Xiaomi 11T Pro में बड़ी बैटरी है और ये मात्र 17 मिनटों में, 120W के चार्जर से फुल चार्ज भी होती है। लेकिन चार्ज होने के बाद, ये कितने लम्बे समय तक चलती है, उस पर प्रश्न उठता है। इस फ़ोन की बैटरी लाइफ, Realme GT 2 से थोड़ी कम ही है, जबकि फ़ोन की कीमत, Realme के इस फ़ोन से ज़्यादा है।
  4. IP68 रेटिंग नहीं है – Xiaomi 11T Pro स्प्लैश प्रूफ है, इसमें IP53 रेटिंग है, लेकिन इसी रेंज में कुछ स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ भी आते हैं। IP53 सर्टिफिकेशन के साथ ये हल्की-फुल्की बौछार से सुरक्षित है, लेकिन पानी से पूरी तरह सुरक्षित नहीं, जबकि IP68 रेटिंग के साथ आता, तो ुए वॉटर रेसिस्टेंट होता।
  5. ऑडियो जैक नहीं – इस स्मार्टफोन में ऑडियो जैक भी नहीं है, जो अब भी भारत में कई लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण फ़ीचर है।

Δ