यह भी देखे :- Samsung Galaxy Flip 5 में मिलेगी बड़ी कवर डिस्प्ले

XIAOMI 13 PRO BIS पर नज़र आया

पॉपुलर टिपस्टर मुकुल शर्मा ने Xiaomi 13 Pro के मॉडल नंबर (2210132G) को ग्लोबली लीक किया था। उसी मॉडल नंबर को BIS की वेबसाइट पर भी देखा गया है जिससे इस बात की पुष्टि हो जाती है कि जल्द ही यह फोन ग्लोबली लॉन्च हो सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार 2023 की शुरुआत में यह स्मार्टफोन भारत के बाज़ारों में शिरकत कर सकता है। Xiaomi 13 Pro को 2022 में लॉन्च हुए Xiaomi 12 Pro के सक्सेसर के रूप में देखा जा रहा है।

Xiaomi 13 Pro स्पेसिफिकेशन

इस बात की पुष्टि हो गयी है कि इस डिवाइस में हमें Sony IMX989 मेन कैमरा सेंसर मिलेगा। साथ ही इसमें टेलीफोटो कैमरा 75MM फोकल लेंथ के साथ नज़र आएगा। इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप के लिए कंपनी ने Leica के साथ साझेदारी की है। यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट से लेस होगा। इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स के माध्यम से हमें पता चला है कि Xiaomi 13 Pro में 6.73-इंच की Curved OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकती है। इस बात की भी सम्भावना है की फोन में 4820mAh बैटरी बैकअप 120W का वायर्ड और 50W का वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। साथ ही यह दावा किया गया है कि फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP टेलीफोटो कैमरा और 50MP अल्ट्रा वाइड लेंस शामिल हो सकते हैं। फोन में MIUI 14 होगा, जो Android 13 पर रन करेगा।

विभिन्न स्टोरेज ऑप्शंस के साथ मिल सकता है Xiaomi 13 Pro

8GB RAM+128GB स्टोरेज 8GB RAM+256GB स्टोरेज 12GB RAM+256GB स्टोरेज 12GB RAM+512GB स्टोरेज

XIAOMI सीरीज 8 दिसंबर को चीन में लॉन्च होने जा रही है। देखना यह होगा कि भारत में यह सीरीज कब तक दस्तक देती है।
यह भी देखे :- Xiaomi 13 सीरीज़ की नयी लॉन्च डेट सामने आयी

Δ