Xiaomi ने कुछ समय पहले Mi 11 Ultra को लॉन्च किया है जिसमें कंपनी की अब तक की सबसे फ़ास्ट चार्जिंग 67W Sonic Charge तकनीक दी गयी है। हालांकि भारत में कंपनी कुछ कारणों से केवल 55W चार्जर ही देती आयी है, लेकिन आज कंपनी ने इस बात पर मोहर लगा दी है कि वो अब जल्दी ही 67W Sonic Charge चार्जर को भारतीय बाज़ार में लेकर आएगी। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट द्वारा इसकी पुष्टि भी की है। कंपनी के अनुसार ये चार्जर आकार में बहुत बड़ा नहीं है और USB Type-C केबल के साथ आता है। हालांकि इसकी कीमत फिलहाल तय नहीं है और जल्दी ही इसकी घोषणा की जाएगी। Xiaomi ने 120W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक जिससे आप 4000mAh के फ़ोन को मात्र 17 मिनटों में और हाल ही में 200W HyperCharge फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक जो 8 मिनटों से भी कम में बैटरी को पूरा चार्ज कर देती है, पर भी अपना हाथ आज़माया है। लेकिन इनमें से अभी किसी को आधिकारिक तौर फ़ोन में लॉन्च नहीं किया गया है। फिलहाल भारत में Xiaomi की सबसे बेहतर 55W फ़ास्ट चार्जिंग है और अब कंपनी 67W Sonic Charge चार्जर लेकर आ रही है। हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ Mi 11 Ultra, जो इसी फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आया है, भारत में एक सीमित समय के लिए सेल पर है। फिलहाल ये Xiaomi का सबसे अच्छा स्मार्टफोन है जिसमें कैमरा परफॉरमेंस भी अच्छा है और ये snapdragon 888 चिपसेट के साथ आता है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जो इस चार्जर से मात्र 36 मिनटों में 0 से 100% तक पूरी चार्ज हो जाती है। भारत में इसकी कीमत 69,990 रूपए है।

Δ